WWE बैकस्टेज शो में स्मैकडाउन सुपरस्टार रोमन रेंस ने कई मुद्दों पर बातचीत की। अपने करियर के बार में रोमन रेंस ने कई बातें भी यहां पर बताई। रोमन रेंस ने यहां पर अपने करियर के सबसे अच्छे पल के बारे में खुलासा किया। और बताया कि जब रेसलमेनिया 33 के बाद पहली रॉ हुई थी तब एरीना में काफी बू मिल रहा था और "This is my yard now" लाइन के बारे में बात हो रही थी। ये मेरे लिए सबसे शानदार पल था। यह भी पढ़ें: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग SmackDown में करेंगे वापसी, अपने प्रतिद्वंदी का करेंगे ऐलान?Roman Reigns says the RAW after WrestleMania was the coolest moment of his career with how the fans reacted to him and his "This is my yard now" comment. #WWEBackstage— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) February 5, 2020साल 2017 रॉयल रंबल पीपीवी में रोमन रेंस और अंडरटेकर की फ्यूड की शुरूआत हुई थी। रोमन रेंस ने अंडरटेकर को इस मैच में एलिमिनेट किया था। और यहां से पता चल गया था कि दोनों के बीच रेसलमेनिया 33 में ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। इसके बाद रेसलमेनिया तक हर शो में दोनों के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी। अंडरटेकर को इस दौरान काफी चीयर मिल रहा था क्योंकि वो बहुत बड़े दिग्गज हैं। रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ। रोमन रेंस ने मैच के अंत में जीत हासिल की। रेसलमेनिया 33 के बाद हुई पहली रॉ की शुरूआत रोमन रेंस ने की थी। और रोमन रेंस को इस दौरान काफी निगेटिव रिएक्शन मिला था। इसी बात का जिक्र करते हुए कहा कि ये मेरे करियर का सबसे शानदार पल था। रोमन को हालांकि इसके बाद लगातार बू का सामना करना पड़ा था। बीमारी के बाद जब रोमन रेंस लौटे तब फैंस ने उन्हें चीयर करना शुरू किया था। इस समय रोमन रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा है। रेसलमेनिया 36 अब काफी नजदीक आ चुका है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि इस साल रेसलमेनिया में रोमन रेंस का मुकाबला द फीन्ड के साथ होगा। स्मैकडाउन में इस बात का पता चलेगा कि रोमन रेंस का आगे प्रतिद्वंदी कौन होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं