रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। हाल ही में पेबैक पीपीवी में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर उन्होंने ये चैंपियनशिप जीती थी। अब ये कहा जा रहा है कि रोमन रेंस का ये चैंपियनशिप रन काफी लंबा चलने वाला है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस अब अपनी चैंपियनशिप पहली बार जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। और यहां उम्मीद की जा रही है कि वो इस चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेंगे। हालांकि सभी को पता है कि जे उसो की बुकिंग उतनी खास नहीं है क्योंकि इसका रिजल्ट सभी को पता है। लेकिन WWE का उनके लिए लिए अगला बड़ा प्लान क्या हैं?
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैं
रोमन रेंस के लिए बड़ा प्लान
टॉम कोल्यूह ने Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट में हाल ही में रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन को लेकर बात की। इसमें ये कहा गया है कि रोमन रेंस की फ्यूड द फीन्ड के साथ होगाी और वहीं उनके चैंपियनशिप रन का अंत होगा। लंबे प्लान के हिसाब से देखा जाए तो ब्रे वायट के साथ रोमन रेंस की बड़ी फ्यूड होने वाली है। हालांकि इसका प्लान रेसलमेनिया 36 के बाद किया गया था जो नहीं हो पाया।
रोमन रेंस ने रेसलमेनिया से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपियन बनाया गया था। स्ट्रोमैन की इसके बाद द फीन्ड के साथ फ्यूड हुई। लेकिन ये प्लान रोमन रेंस को लेकर था। जो कि संभव नहीं हो पाया। अब इस प्लान को संभव किया जाएगा क्योंकि रोमन रेंस वापस आ गए है। टॉम कोल्यूह के मुताबिक,
द फीन्ड और रोमन रेंस के बीच बड़ी फ्यूड होगी। और वहीं पर इंडगेम रोमन रेंस का होगा। इन दोनों के बीच मैच हमें कभी भी देखने को मिल सकता है। ये लंबा प्लान WWE द्वारा किया गया है। अगर प्लान के मुताबिक ये पहले हो जाए तो इसे संभव किया जा सकता है। क्योंकि या तो कोई इंजर्ड हो जाए या फिर कोई किसी कारण से बाहर हो जाए। उस वक्त तुंरत रोमन रेंस और द फीन्ड का मुकाबला हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि ये मैच जल्द ही होगा। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि हैल इन ए सैल में द फीन्ड को काफी ज्यादा सफलता नहीं मिली है। पिछली बार क्या हुआ था वो सभी को पता है। शायद रॉयल रंबल के बाद इन दोनों के मैच का भी प्लान तैयार किया जा सकता है। और इसके बाद रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन का अंत हो सकता है।
रोमन रेंस और ब्रे वायट के मैच का प्लान पहले से तैयार कर लिया गया है। हालांकि ये मैच अभी नहीं होगा। लेकिन इससे पहले रोमन रेंस कई नए प्रतिद्वंदियों के साथ फाइट करेंगे। फीन्ड अब फेस के रूप में काम करेंगे। हो सकता है कि वो अपना टाइटल जल्द से जल्द वापस अपने पास ले आएं।
ये भी पढ़ें: 4 मौके जब रोमन रेंस को WWE में धोखे से बुरी तरह मारा गया