इस हफ्ते स्मैकडाउऩ कुछ खास नहीं रही। फैंस को इस एपिसोड में बिल्कुल भी मजा नहीं आया। लेकिन मेन इवेंट ने फैंस का दिल जीत लिया। मेन इवेंट में रोमन रेंस, अली और शॉर्टी का मुकाबला शिंस्के नाकामुरा, सिज़ेरो और किंग कॉर्बिन के साथ था। ये मैच काफी शानदार रहा। रोमन रेंस और सिजेरो ने जबरदस्त प्रदर्शऩ इस मैच में किया। किंग कॉर्बिन ने भी पूरा दम इस मैच में अपना लगाया। इस शो को लेकर क्राउड थोड़ा परेशान था क्योंकि कोई भी सैगमेंट और मैच अच्छे नहीं हुआ। लेकिन मेन इवेंट में थोड़ा राहत की सांस जरूर फैंस को आई होगी। ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 25 अक्टूबर, 2019इस मैच के प्रदर्शन को देखते हुए अगले हफ्ते के लिए एक बड़े मैच का एलान अब पहले ही कर दिया गया है। रोमन रेंस का मुकाबला अगले हफ्ते किंग कॉर्बिन के साथ होगा। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने सोशल मीडिया पर इस मैच का एलान किया है। BREAKING:Next week on @WWE Friday Night SmackDown ON FOX it's @WWERomanReigns vs. @BaronCorbinWWE! #WWEBackstage pic.twitter.com/tLDfZhYzII— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 26, 2019रोमन रेंस ने जिस अंदाज में मेन इवेंट को इस बार खत्म किया वो काबिलेतारीफ था। फैंस को काफी मजा आया। सभी ने कहा कि इसलिए उन्हें टॉप सुपरस्टार माना जाता है। वहीं किंग कॉर्बिन ने भी अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई। एक हील के तौर पर उन्होंने जबरदस्त काम किया। इन दोनों का ये मैच मेन इवेंट में अगले हफ्ते होने की उम्मीद है। और अगर ऐसा होता है तो फिर मजा आ जाएगा। दोनों काफी अच्छे रेसलर्स है। और फैंस भी इस मैेच को अब मेन इवेंट में देखना चाहते हैं। इस मैच का एलान स्मैकडाउन के खत्म होते ही कर दिया गया। अब देखना होगा कि ये दोनों इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं