WWE के अगले पीपीवी डे 1 (Day 1) में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होने वाला है। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस मैच का ऐलान होने के बाद Day 1 पीपीवी के ऊपर बहुत बड़ा इम्पैक्ट पड़ा है।ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार WWE Day 1 पीपीवी के लिए जब से रोमन vs ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही टिकट की बिक्री में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है। हालांकि इस बात की उम्मीद कम है कि पीपीवी की सभी टिकट पूरी तरह से बिक पाएंगी।"डेली अपडेट में ऑब्जर्वर द्वारा नोट किया गया है कि रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच के ऐलान के बाद से टिकट बहुत तेजी से बिकने शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी भी पूरी तरह से सेल आउट होने की उम्मीद कम ही है।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's official!!Roman Reigns will defend his #WWE Universal Championship against Brock Lesnar at Day 1. #SmackDown10:00 AM · Dec 4, 2021477It's official!!Roman Reigns will defend his #WWE Universal Championship against Brock Lesnar at Day 1. #SmackDown https://t.co/TXUGQUTTLdWWE Day 1 एक नया पीपीवी है, जोकि नए साल के मौके पर एक जनवरी (भारत में 2 जनवरी 2022) को लाइव आने वाला है। इस मैच के अलावा पीपीवी में बिग ई vs सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच, द मिज vs ऐज और द उसोज vs द न्यू डे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाला है।आने वाले समय में WWE पीपीवी के लिए और भी मैचों का ऐलान कर सकती है। उम्मीद है बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन Raw विमेंस चैंपियनशिप और शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।Rodrigo@cesar0dLiv Morgan vs Becky Lynch REMATCH..... at day 1 @VinceMcMahon @wwe @TripleH11:10 AM · Dec 7, 202121Liv Morgan vs Becky Lynch REMATCH..... at day 1 @VinceMcMahon @wwe @TripleH https://t.co/QjxwEqDnleWWE के पास रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के लिए है खास प्लानब्रॉक लैसनर ने SummerSlam पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी की थी और उसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को कंफ्रंट किया था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने द उसोज़ की मदद से जीत दर्ज की थी।डेव मेल्टजर ने ही इस बात को रिपोर्ट किया है कि Day 1 पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच का अंत चौंकाने वाले तरीके से हो सकता है। इससे दोनों के बीच रीमैच का ऑप्शन रहेगा और WrestleMania 38 के मेन इवेंट में यह मुकाबला होने की संभावना है। आपको क्या लगता है Day 1 पीपीवी में किस सुपरस्टार की जीत होने की संभावना है।