इस हफ्ते की रॉ रोमन रेंस के लिए यादगार बिल्कुल भी नहीं रही। मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस की बेबसी का पूरा फायदा उठाते हुए उन्हें बुरी तरह से मारा। दरअसल रोमन रेंस के हाथों में हथकड़ी बंधी थी, जिसके कारण वो लैसनर का सामना नहीं कर पाए और लैसनर ने इसका पूरा फायदा उठाया। हालांकि फैंस को बता दें कि रॉ में रेंस के सैगमेंट के दौरान एक हादसा और हुआ था, जिसके ऊपर शायद किसी की भी नजर नहीं गई। सस्पेंड होने के बाद भी रिंग में आने के कारण कर्ट एंगल ने रोमन रेंस को पकड़ने के लिए यूएस मार्शल को भेज दिया था। इसके बाद रेंस ने यूएस मार्शल के ऊपर अटैक कर दिया था और इस बीच उनके एक मेंबर को गंभीर चोट भी आई। ringsidenews की रिपोर्ट के अनुसार रेंस ने क्रिस्टोफर हेडन नाम के मार्शल के ऊपर इस तरह का अटैक किया कि उनका जबड़ा ही टूट गया और इस बात की जानकारी हेडन ने खुद ट्वीट करके भी दी। उन्होंने लिखा, "मेरी जॉब के पहले दिन ही मेरा जबड़ा टूट गया।"
First day on the new job and I get my jaw dislocated. I quit.
— Kristopher Haiden (@khaiden1988) March 20, 2018
आप इस पूरे इंसिडेंट का वीडियो नीचे देख सकते हैं:
i love wrestling pic.twitter.com/Qn4k0GNmPT
— nick (@nick_pants) March 20, 2018
पिछले हफ्ते की रॉ में विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद भी रेंस ने इस हफ्ते रॉ में आकर रिंग में कब्जा कर लिया था। कर्ट एंगल के पास उनके ऊपर कोई सख्त कदम उठाने के अलावा कोई और चारा नहीं था। इसे भी पढ़ें: गोल्डबर्ग को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं पॉल हेमन हालाांकि इसका फायदा दो यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने ही उठाया और रेंस द्वारा की गई बेइज्जती का वो इससे शानदार बदला नहीं ले सकते थे। अब इंतजार रैसलमेनिया का है जब यह दोनों सुपरस्टार्स आमने सामने आएंगे।