Roman Reigns vs CM Punk: WWE फैंस ने सीएम पंक (CM Punk) और रोमन रेंस (Roman Reigns) को Survivor Series 2024 में हुए मेंस WarGames मैच के दौरान एक टीम में साथ काम करते हुए देखा था। अब एक रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आई है कि आखिरकार रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच महामुकाबला फैंस को कब देखने को मिल सकता है। इस समय दोनों ही रेसलर्स अलग-अलग फ्यूड का हिस्सा हैं और आने वाले Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में अलग अलग सिंगल्स मैच में दिखाई देंगे।
सीएम पंक जहां सैथ रॉलिंस से मुकाबला करेंगे तो वहीं रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। अब Backstage Pass के दौरान WrestleVotes ने बताया कि WWE कब रोमन रेंस और सीएम पंक को आमने सामने लाने का प्लान बना सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस समय कंपनी सिर्फ पंक और रॉलिंस के फ्यूड पर ध्यान दे रही है लेकिन उनका कहना था कि रोमन रेंस के साथ मैच भी कंपनी के नजर में हैं। उन्होंने इस दौरान Survivor Series 2024 मेंस WarGames मैच में आए नंबर्स का हवाला देते हुए कहा,
"मैं जानता हूं कि Survivor Series 2024 के नंबर्स, सोशल के नंबर्स ने कई लोगों की रोमन रेंस और सीएम पंक को लेकर आंखें खोल दी। उसके व्यूज मिलियन में थे। इसलिए मुझे मालूम है कि यह टेबल पर है। मुझे नहीं लगता कि वह अपने प्लान को बदलकर इसको WrestleMania में करना चाहेंगे।"
WWE में WrestleMania के दौरान नहीं होने वाला है रोमन रेंस vs सीएम पंक और अगर होगा तो क्या होगा?
WrestleVotes ने इसी बातचीत के दौरान बताया कि अगर WWE वाकई में रोमन रेंस vs सीएम पंक करने का प्लान करती है तो उस स्थिति में क्या देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस और सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2024 में एक मैच के दौरान साथ काम किया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। रेंस vs पंक को लेकर WrestleVotes ने कहा,
"मैं इसके बारे में पक्का नहीं कहूंगा हालांकि यह WrestleMania में होने वाला मैच है। अगर वह इसको करने का प्लान बनाते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि लोग नाराज होंगे। मुझे नहीं लगता कि यह अभी होगा।"