क्या Roman Reigns का कट्टर दुश्मन से होगा लगातार तीसरा WWE WrestleMania मैच? आया बयान

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस का फिर होगा बड़ा मैच? (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस का फिर होगा बड़ा मैच? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns vs Cody Rhodes Not Possible WrestleMania: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच पिछले दो साल से WrestleMania के मेन इवेंट में मैच हो रहा है। कई फैंस को लगता है कि अमेरिकन नाईटमेयर और असली ट्राइबल चीफ अगले WWE WrestleMania में भी आमने-सामने आ सकते हैं। डेव मैल्टज़र ने इसी विषय पर बात करके बताया कि यह मैच WrestleMania 41 नहीं, बल्कि किसी भी अन्य शो में कराने लायक है।

Wrestling Observer Radio पर दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने बहुत बड़ा बयान दिया। उन्होंने इसी बीच बताया कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच लगातार तीसरा सिंगल्स मैच अब शायद WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर नहीं होगा। इसी बीच उन्होंने माना कि रोमन और कोडी को रिंग में आमने-सामने लाना अभी भी काफी बड़ी चीज़ होने वाली है क्योंकि इससे पैसों के मामले में बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा,

"रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स अभी भी एक बड़ा मैच है। यह WrestleMania के लायक मैच नहीं रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि वो रोमन रेंस को ब्रूनो सैमर्टिनो मान रहे हैं, तो फिर आप ब्रूनो को अब बॉबी बैकलन के खिलाफ बुक नहीं करेंगे। इस जगह कोडी रोड्स, बॉब हैं। दोनों का टीम बनाना अच्छा है लेकिन रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच द्वारा अभी भी फायदा हो सकता है।"
youtube-cover

WWE के 2024 के बचे सभी शोज़ का हिस्सा बनेंगे रोमन रेंस?

रोमन रेंस के WWE Bad Blood 2024 में होने वाले मैच का ऐलान हो गया है। वो अपने कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करेंगे। इसी बीच डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Bad Blood के बाद सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel में भी रोमन नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा मैल्टज़र ने कहा कि रेंस Survivor Series WarGames प्रीमियम लाइव इवेंट का भी हिस्सा जरूर बनेंगे। उन्होंने कहा,

"रोमन रेंस सऊदी अरब के शो में संभावित तौर पर काम करते हुए नज़र आएंगे वो जरूर Bad Blood का हिस्सा होंगे। वो Survivor Series WarGames में भी काम करेंगे, क्योंकि उन्हें पहले से ही एडवर्टाइज कर दिया गया है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now