पिछले हफ्ते हुए WWE ने सऊदी अरेबिया में सुपर शोडाउन का आयोजन कराया था। इस इवेंट में स्मैकडाउन सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपने दुश्मन किंग कॉर्बिन को स्टील केज मैच में शिकस्त दी। किंग कॉर्बिन ने आखिरकार इतने बड़े इवेंट में मिली हार का कारण बताया है।यह भी पढे़ं: जॉन सीना की जबरदस्त वापसी और चौंकाने वाले ऐलान के बाद WWE को हुआ साल का सबसे बड़ा फायदाकॉर्बिन और रेंस के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में वो हार गए थे। 2019 किंग ऑफ द रिंग विनर ने ट्विटर पर जाकर अपनी हार को लेकर बड़ा बयान दिया। कॉर्बिन ने अपनी हार का दोष अपने हैवी एंट्रैंस गियर को दिया, जिसे उन्होंने रिंग तक आने तक पहना हुआ था। किंग कॉर्बिन ने ट्वीट करते हुए कहा,'मैं रोमन रेंस से मेन इवेंट स्टीलकेज मैच का क्रेडिट नहीं लेना चाहता। मैं भी तैयार था, लेकिन मैं हैवी एंट्रैंस गियर (चेनमेल और रोब) को संभाल नहीं पाया। इससे मेरी बॉडी पर फर्क पड़ा और मेरे पैर दुखने लग गए थे।'I’m never gonna take anything away with from Roman Reign’s preparation for a main event steel cage match. I was prepared ... but I didn’t think of the toll my entrance gear (the chainmail, my robe) and entrance would take on my body. Three min in my legs were tired. pic.twitter.com/M1Nq0suY3O— THE KING (@BaronCorbinWWE) February 28, 2020जिस तरीके से कॉर्बिन ने ट्वीट किया, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सर डिओंटे विल्डर पर निशाना साधा। उन्होंने भी WBC वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को टाइसन फ्यूरी के खिलाफ हारने के बाद प्री मैच कॉस्ट्यूम पर दोष दिया था। जिसे उन्होंने ब्लैक हिस्ट्री मंथ को ट्रिब्यूट देने के लिए पहना था।स्टील केज में दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए मैच के बाद रोमन रेंस अब आगे बढ़ चुके हैं और उनका मुकाबला रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। दूसरी तरफ किंग कॉर्बिन का फ्यूचर क्या होगा और वो किस फिउड में नजर आएंगे इसका पता, तो आने वाले वक्त में ही चलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं