26 जनवरी को साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल का आयोजन होगा। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। जो भी इस मैच को जीतेगा वो रेसलमेनिया 36 में चैंपियनशिप मैच में नजर आएगा। मेंस रॉयल रंबल मैच में भाग लेने वाले पहले सुपरस्टार का नाम सामने आ गया है। वो कोई और नहीं बल्कि रोमन रेंस हैं। ये भी पढ़ें:-पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने 8 साल बाद SmackDown में वापसी कर फैंस को दिया साल 2020 का पहला तोहफा#TheBigDog @WWERomanReigns will take part in the 2020 Men's #RoyalRumble Match. https://t.co/6RGfatdNuU— WWE (@WWE) January 4, 2020रोमन रेंस ने ये एलान कर फैंस का दिल जीत लिया है। इस बार सभी फैंस रोमन रेंस को फेवरेट मान रहे हैं। सभी को लगता है कि रोमन रेंस मेंस रॉयल रंबल मैच जीतेंगे। पिछले साल वो किसी भी चैंपियनशिप मैच में शामिल नहीं रहे। एक भी टाइटल वो नहीं जीत पाए। इस बार उनके लिए WWE ने उनके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। मेंस रॉयल रंबल में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। अभी तक रोमन रेंस का ही नाम सामने आया है। फैंस इस खबर को सुनकर गदगद हो गए है। अब ये बात साफ हो गई है कि रोमन रेंस किसी सिंगल मैच में नहीं रहेंगे। और फैंस भी ये ही चाहते थे। हालांकि रोमन रेंस किस नंबर पर एंट्री करेंगे ये किसी को नहीं पता लेकिन वो इस मैच का हिस्सा होंगे ये बात कंफर्म हो गई है।