WWE के साल का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया का आयोजन अगले साल कैलिफोर्निया में होगा। रेसलमेनिया 37 का आयोजन 28 मार्च 2021 को कैलिफोफोर्निया के सोफी स्टेडियम में होगा। इस बात की जानकारी खुद WWE ने आधिकारिक ट्वीट के जरिए दी। हाल ही में रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 37 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बातचीत की। रेसलमेनिया 36 में वो किसके साथ लड़ना चाहते हैं इस बात को उन्होंने खुद बताया। आपको बता दें की सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग और द फीन्ड का मुकाबला होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। 27 फरवरी को इस इवेंट का आयोजन होगा।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 10 फरवरी 2020रोमन रेंस ने कहा,"सच बताऊं तो मैं अपना टाइटल वापस चाहता हूं। कोई मुझे इससे नहीं ले सकता।परिस्थिति की वजह से मुझे ये छोड़ना पड़ा था। मैं ईमानदारी से इसे वापस लाना चाहता हूं। मैं फीन्ड के साथ मुकाबला करना चाहता हूं। ऐसा नहीं है कि गोल्डबर्ग के साथ मुकाबला नहीं लड़ना चाहता हूं। वो ग्रेट परफॉर्मर और ग्रेट सुपरस्टार हैं। लेकिन मैं इस समय फ्यूचर हूं और मैं उन लोगों की मदद करूंगा जो मेरे साथ लॉकर रूम में हैं।"#WWE Superstar Roman Reigns was asked if he would rather face Goldberg or Bray Wyatt “The Fiend” at Wrestlemania if he wins the Elimination Chamber match. He said would rather face The Fiend. pic.twitter.com/uCxmyLq4Yd— Fernando Ramirez (@RealFRamirez) February 11, 2020वैसे जिस हिसाब से अभी प्लान तैयार किया जा रहा है उससे यही लगता है कि रोमन रेंस का मुकाबला द फीन्ड के साथ ही होगा। एलिमिनेशन चैंबर में एक बड़ा मैच होने की उम्मीद है। इस मैच को जीतकर रोमन रेंस फिर फीन्ड को चैलेंज करेंगे। फैंस भी चाहते हैं कि रोमन रेंस को अब टाइटल पिक्चर में आना चाहिए। पिछले साल वो किसी भी टाइटल पिक्चर में नजर नहीं आए थे। फैंस द्वारा अब रोमन रेंस को काफी सपोर्ट मिलता है। मिड कार्ड में रहते हुए रोमन रेंस ने पिछले साल अच्छा काम किया था। रोमन रेंस ने अब फैंस के दिल में अच्छी जगह बना ली है। अगर फीन्ड के साथ उनका मुकाबला होता है तो फिर ये खास होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं