"वो हील के रूप में भी..." - WWE में Roman Reigns के स्टार पावर को लेकर हुआ बड़ा दावा 

WWE, Roman Reigns,
रोमन रेंस WWE में बेबीफेस बन चुके हैं (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Star Power Big Claim: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में बहुत बड़े नाम बन चुके हैं। दिग्गज जर्नालिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में रोमन की स्टार पावर के बारे में बात करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन किस तरह कंपनी को फायदा पहुंचा रहे हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि रेंस की SummerSlam में वापसी हुई थी। हालांकि, SmackDown के एक एपिसोड के दौरान ब्लडलाइन द्वारा किए हमले के बाद वो एक बार फिर ब्रेक पर जा चुके हैं।

Ad

बिल एप्टर हाल ही में Sportskeeda के Smack Talk पर असली ट्राइबल चीफ के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस को सबसे बड़ा स्टार बताया। बिल ने यह भी बताया कि अतीत में रोमन को हील होने के बावजूद सबसे ज्यादा रिएक्शन मिल रहा था। बिल का यह भी मानना है कि रेंस की कंपनी के बाहर अपीयरेंस की वजह से WWE को नए दर्शक मिले हैं। दिग्गज जर्नलिस्ट ने कहा,

"आप इस बात को इग्नोर नहीं कर सकते हैं कि वो (रोमन रेंस) हील के रूप में भी कंपनी के सबसे लोकप्रिय रेसलर थे। उन्होंने निजी तौर पर कई अपीयरेंस दिए। वो इस वीकेंड पॉल हेमन के साथ एक बड़े शो का हिस्सा थे।"
youtube-cover
Ad

क्या रोमन रेंस WWE Bad Blood में मैच लड़ने वाले हैं?

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Bad Blood है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी कर सकते हैं। अगर रोमन की जिमी उसो के साथ वापसी होती है तो संभव है असली ट्राइबल चीफ का Bad Blood में मैच देखने को मिल सकता है। जिमी के साथ वापसी करने की स्थिति में रेंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट में टैग टीम मैच में ब्लडलाइन के किसी दो मेंबर्स का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अफवाहों की माने तो कंपनी का Survivor Series में नए और पुराने ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच WarGames मैच कराने का प्लान है। इस मुकाबले को संभव बनाने के लिए जे उसो और सैमी ज़ेन की ब्लडलाइन में वापसी कराई जा सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications