Ronda Rousey: रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) ने WWE यूनिवर्स को गलत साबित कर दिया जब उन्होंने कुछ हफ्ते पहले रॉ (Raw) में शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती। अब अनडिस्प्यूटेड WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई।
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर का मुकाबला आईला डौन और एल्बा फायर के साथ हुआ। ये विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच था। मुकाबला बहुत ही तगड़ा रहा था और सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में राउज़ी और बैज़लर ने जीत हासिल की और इतिहास रच दिया। रोंडा ने इस मुकाबले में शानदार एक्शन दिखाया। अब राउज़ी ने चुप्पी तोड़ी और अपनी जीत पर बात की। उन्होंने 'बस चैम्पचैम्पचैम्पचैम्प सामग्री जो आप नहीं समझेंगे #TagTeamChamps' लिखा।
रोंडा पिछले कुछ समय से बैज़लर के साथ मिलकर अच्छा काम कर रही हैं। इन दोनों को प्रतिद्वंदी भी मिल गए। मैच खत्म होने के बाद रोंडा ने राकेल रॉड्रिगेज़ से रिंग में आने के लिए कहा। राकेल ने रीमैच की मांग की और कहा कि वो अपना टाइटल कभी हारी ही नहीं थी। लिव मॉर्गन ने इसके बाद सरप्राइज एंट्री की।
WWE में साल 2018 में Ronda Rousey ने की थी एंट्री
राउजी और बैज़लर के लिए कंपनी ने आगे भी अच्छा प्लान बनाया होगा। बहुत जल्द राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन के खिलाफ भी दोनों का मुकाबला होगा। देखना होगा कि इन दोनों का टाइटल रन आगे कितना लंबा चलेगा। राउज़ी ने साल 2018 में WWE में डेब्यू किया था। इसके बाद से अभी तक उन्होंने जबरदस्त काम किया। कंपनी ने भी उन्हें पुश दिया। विमेंस डिवीजन में अब उन्होंने बहुत बड़ा नाम बना लिया हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले साल मेनिया में उनका और बैकी लिंच का तगड़ा सिंगल्स मुकाबला होगा। इस साल भी मेनिया में ये मैच प्लान किया गया था लेकिन अंतिम समय में शायद रद्द कर दिया गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।