WWE SmackDown में बड़े चैंपियनशिप मैच से पहले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में मचा जबरदस्त बवाल, फेमस Superstar की हालत हुई खराब

WWE WrestleMania Backlash में होगा शार्लेट और रोंडा राउजी का मैच
WWE WrestleMania Backlash में होगा शार्लेट और रोंडा राउजी का मैच

करीब 2 हफ्ते पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के खिलाफ मैच के परिणाम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और आगे चलकर द क्वीन को 'आई क्विट' मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

हालांकि शार्लेट ने पहले इस शर्त को अस्वीकार किया, लेकिन बाद में इसके लिए हामी भर ली। वहीं इस हफ्ते SmackDown में WrestleMania Backlash के लिए शार्लेट बनाम राउजी मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।

SmackDown के हालिया एपिसोड में एडम पीयर्स और ड्रू गुलक की मौजूदगी में उनका कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ। इस दौरान द क्वीन ने राउजी पर ये कहते हुए तंज कसा कि वो उनपर पहले ही जीत दर्ज कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने उन तरीकों के बारे में भी बताया जिनसे वो राउजी पर जीत प्राप्त करने की कोशिश करेंगी।

वहीं राउजी ने जवाब देते हुए कहा कि इस मैच में कोई रेफरी नहीं होगा और अंत में वो शार्लेट के टाइटल को अपने नाम करेंगी। इससे पहले राउजी कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर पातीं, तभी मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन ने टेबल को पलट दिया और केंडो स्टिक से अटैक करने की कोशिश की। राउजी ने पलटवार किया, लेकिन शार्लेट वहां से भाग निकलीं।

द क्वीन को कड़ा संदेश देने के लिए पूर्व Raw विमेंस चैंपियन ने पहले कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया और उसके बाद ड्रू गुलक पर खतरनाक आर्मबार लगा दिया। इसी के साथ WrestleMania Backlash का ये मैच ऑफिशियल हो चला है।

#)पिछले हफ्ते WWE SmackDown में शार्लेट ने ड्रू गुलक की बुरी हालत की थी

ड्रू गुलक इससे पहले भी खुद को मुसीबत की स्थिति में पा चुके हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में शार्लेट ने गुलक पर फिगर 8 लॉक लगाकर उन्हें 'आई क्विट' कहने पर मजबूर किया था। अभी देखना दिलचस्प होगा कि ये फ्यूड किस दिशा में आगे बढ़ती है। दोनों सुपरस्टार्स को अभी तक काफी मजबूत दिखाया गया है, वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ड्रू गुलक किस तरीके से इस फ्यूड को हाइप करने में दिलचस्प भूमिका निभाने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।