WWE SmackDown में अगले हफ्ते दिग्गज रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का इन-रिंग डेब्यू होगा। ये रोंडा राउजी के लिए ऐतिहासिक मुकाबला होगा। WWE में डेब्यू के बाद पहली बार ब्लू ब्रांड में राउजी का मैच होगा। WWE ने अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए रोंडा राउजी और सोन्या डेविल (Sonya Deville) के बीच मुकाबले का ऐलान कर दिया।WWE@WWENEXT FRIDAY on #SmackDown@RondaRousey @SonyaDevilleWWE8:07 AM · Feb 26, 20221531292NEXT FRIDAY on #SmackDown@RondaRousey @SonyaDevilleWWE https://t.co/zS1fCa4d0zWWE SmackDown के ओपनिंग सैगमेंट में इस बार काफी मजा आयारोंडा राउजी ने Raw ब्रांड में ही ज्यादा काम किया। इस बार जरूर वो ब्लू ब्रांड में नजर आ रही हैं। अपने करियर में पहली बार सोन्या डेविल के साथ उनका सिंगल मुकाबला ब्लू ब्रांड में होगा।SmackDown की शुरूआत में इस हफ्ते रोंडा राउजी नजर आईं। माइकल कोल ने उनका इंटरव्यू लिया। राउजी ने WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया।राउजी के इस सैगमेंट में फ्लेयर ने इसके बाद दखलअंदाजी की। फ्लेयर ने भी अपनी जीत का दावा किया और कहा कि वो रोंडा राउजी को दूसरे बच्चे की तैयारी करने के लिए भेज देंगी। सोन्या डेविल ने इसके बाद आकर राउजी के ऊपर पीछे से हमला कर दिया। इसका फायदा फ्लेयर ने भी उठाया और राउजी के पांव को रिंगसाइड में पटक दिया। हालांकि राउजी अंत में सोन्या के ऊपर भारी नजर आईं।WWE@WWE.@RondaRousey gets an unexpected interruption from @MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE on #SmackDown!6:47 AM · Feb 26, 2022811195.@RondaRousey gets an unexpected interruption from @MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE on #SmackDown! https://t.co/MvEYWGypQaबैकस्टेज इसके बाद WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने रोंडा राउजी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। पीयर्स ने सोन्या डेविल से कहा कि अगले हफ्ते राउजी के साथ उनका मुकाबला होगा। WWE ने इसके बाद इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ये मैच काफी तगड़ा होगा। WrestleMania की पहली नाईट के मेन इवेंट में ये मैच होगा। WWE ने इस बात का भी ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।खैर अगले हफ्ते राउजी और सोन्या डेविल के बीच अच्छा मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर भी दखलअंदाजी कर सकती हैं। सोन्या डेविल की जरूर हालत इस मैच में खराब होगी। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते इस मैच में क्या नया देखने को मिलेगा।