WWE SmackDown विमेंस चैंपियन Ronda Rousey का बेखौफ अंदाज जारी, दुश्मन पर 'जानलेवा अटैक' करने के बाद बनाया भद्दा मजाक

Pankaj
WWE SmackDown सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया
WWE SmackDown सुपरस्टार की बड़ी प्रतिक्रिया

Ronda Rousey: WWE SmackDown में इस समय रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के साथ मिलकर बवाल मचा रखा हैं। अपनी प्रतिद्वंदी राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) के ऊपर एक बार फिर उन्होंने निशाना साधा।

WWE Extreme Rules 2022 में राउजी ने लिव मॉर्गन को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। हालिया कुछ हफ्तों से शेना बैज़लर के साथ टीम बनाकर वो बहुत ही खतरनाक रोल में नज़र आ रही हैं।

WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी का बड़ा बयान

पिछले कुछ हफ्तों से इन दोनों ने कई सुपरस्टार्स के ऊपर जानलेवा अटैक किया। नटालिया, शॉट्ज़ी, और राकेल रॉड्रिगेज़ की हालत इन दोनों ने खराब की। इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रॉड्रिगेज़ के ऊपर बैकस्टेज दोनों ने अटैक किया। दोनों ने उनके हाथ को लगभग इंजर्ड कर दिया। अब राउजी ने उन्हें संदेश भी भेज दिया। राउजी ने उनका मजाक बनाया।

इस हफ्ते WWE SmackDown LowDown पर राउजी और बैज़लर ने अपना इंटरव्यू दिया। राउजी ने कहा,

इस राइवलरी की शुरूआत राकेल रॉड्रिगेज़ ने की थी। मेरा उनसे कोई लेना देना नहीं था। मैंने हमेशा उनकी इज्जत की। मैंने कुछ नहीं किया और सिर्फ उन्हें मौका दिया।

youtube-cover

राउजी और रॉड्रिगेज़ की राइवलरी में अब आगे बहुत मजा आएगा। अगले हफ्ते कुछ नया इस राइवलरी में देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा। आपको बता दें ये गोंटलेट मुकाबला होगा। उम्मीद है कि ये मुकाबला रॉड्रिगेज़ जीतेंगी और वो फिर राउजी का सामना करेंगी।

राउजी का चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा। WWE ने हमेशा से उनके लिए अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की। अगले साल भी उनका ये चैंपियनशिप रन शानदार रहेगा। WWE का अगला बड़ा इवेंट Royal Rumble 2023 होगा। जनवरी में इसका आयोजन होगा। अब इस शो में राउजी का मुकाबला किसके साथ होगा ये देखने वाली बात होगी। रॉड्रिगेज़ भी राउजी को इस बड़े शो में चुनौती पेश कर सकती हैं। फैंस को इनका मैच देखने में मजा आएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications