फेमस WWE Superstar ने कंपनी से की टाइटल की मांग, लंबे समय के लिए बनाया जाएगा चैंपियन? 

WWE सुपरस्टार्स रोंडा राउज़ी और ट्रिपल एच
WWE सुपरस्टार्स रोंडा राउज़ी और ट्रिपल एच

WWE: पूर्व रॉ (Raw) & स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) WWE से टाइटल की मांग कर रही हैं। इस बात की काफी संभावना है कि कंपनी रोंडा राउज़ी की मांग को मानते हुए उन्हें चैंपियन बना सकती है। बता दें, शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप गंवाने के बाद रोंडा राउज़ी ने शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के साथ टीम बना ली है। शुरूआती प्लान के मुताबिक पहले रोंडा राउज़ी को WrestleMania 39 में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना था।

हालांकि, अब प्लान में बदलाव करते हुए इस इवेंट में रिया रिप्ली का शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया है। WrestlingNews.co के हालिया रिपोर्ट्स की माने तो शार्लेट फ्लेयर अपनी साथी शेना बैज़लर के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की मांग कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, रोंडा राउज़ी जो चाहती हैं, उन्हें WWE की तरफ से वो जरूर मिलता है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर की टीम को आने वाले लंबे समय के लिए चैंपियंस बनाया जा सकता है।

रोंडा राउज़ी को WWE WrestleMania 39 में अपना बदला लेने का मौका मिल सकता है

बैकी लिंच & लीटा की जोड़ी पिछले हफ्ते Raw में इयो स्काई & डकोटा काई को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। अब रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के पास नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस को WrestleMania 39 में मैच के लिए चुनौती देने का मौका है। अगर रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर WrestleMania 39 में बैकी लिंच & लीटा को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनती हैं तो इस जीत के साथ रोंडा पुराना बदला ले लेंगी।

बता दें, बैकी लिंच WrestleMania 35 में रोंडा राउज़ी को ही पिन करके ट्रिपल थ्रेट मैच जीतते हुए डबल चैंपियन बनी थीं। अभी पक्के तौर पर कहना मुश्किल है कि WrestleMania 39 में बैकी लिंच & लीटा vs रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर मैच देखने को मिलेगा या नहीं। संभव यह भी है कि WWE इस इवेंट में बैकी लिंच & लीटा को मल्टी-टैग टीम मैच में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक कर सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links