Ronda Rousey: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) इवेंट शानदार था और यहां रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का प्रदर्शन देखने लायक था। उन्होंने लंबे समय बाद चौंकाने वाली वापसी करके बड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्हें अपनी वापसी और जीत पर फैंस से शानदार प्रतिक्रिया मिली।WWE Royal Rumble 2022 में रोंडा राउजी ने वापसी करके जीता था बड़ा मैच𝕞𝕖𝕣𝕔𝕖𝕕𝕖𝕤𝕧𝕖𝕣𝕤𝕖🦋🪐 𝒶𝓁𝒾💙@fearlessbliss0Sasha Banks Royal Rumble 2022. #SashaBanks #sailormoon #thelegitboss 🥶186Sasha Banks Royal Rumble 2022. 💙⛵️🌙#SashaBanks #sailormoon #thelegitboss 🥶💎 https://t.co/BlBN0MjNI6साशा बैंक्स और मेलिना ने 2022 के विमेंस Royal Rumble मैच की शुरुआत की। साशा ने बड़ी आसानी से मेलिना को मैच से बाहर किया। तीसरे स्थान पर टमीना आईं और साशा ने उनका बुरा हाल किया। बाद में उन्होंने चौथे नंबर पर आने वाली कैली कैली को भी बाहर किया।बाद में आलिया, लिव मॉर्गन और ज़ेलिना वेगा में एक-एक करके एंट्री की। वेगा ने यहां साशा को बाहर करके सभी को चौंका दिया। बियांका ब्लेयर, डैना ब्रुक, मिशेल मैक्कूल, सोन्या डेविल और नटालिया ने एंट्री की। नटालिया के कारण टमीना एलिमिनेट हो गई थीं। डेविल अनाउंसर्स के साथ बैठी थीं और फिर नेओमी की सबसे अच्छी दोस्त कैमरन आईं।सोन्या ने रिंग में एंट्री की और कैमरन को बाहर किया। नेओमी ने तुरंत मैच में एंट्री की और फिर सोन्या को एलिमिनेट किया। उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कार्मेला और रिया रिप्ली की एंट्री देखने को मिली। रिप्ली ने यहां वेगा और कार्मेला दोनों को एलिमिनेट करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने आकर नेओमी को डेविल की मदद से एलिमिनेट किया और फिर ब्री बैला का रिटर्न हुआ। उस समय की Impact Knockouts वर्ल्ड चैंपियन मिकी जेम्स ने एंट्री की और उन्होंने आकर अपनी पुरानी दुश्मन मिशेल को एलिमिनेट कर दिया। एलिसिया फॉक्स और निकी A.S.H ने एंट्री की। समर रे ने एंट्री की लेकिन नटालिया ने उन्हें मैच के बाहर कर दिया।निकी बैला मैच का हिस्सा बनीं और उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर फॉक्स को एलिमिनेट किया। लीटा ने आकर मिकी जेम्स को एलिमिनेट किया। मॉली हॉली ने एंट्री की और A.S.H ने उनपर रिंगसाइड पर हमला किया। बाद में उन्हें रिंग में लाकर एलिमिनेट किया। रोंडा राउजी का शॉकिंग रिटर्न हुआ और उन्होंने A.S.H को एलिमिनेट किया और फिर ब्री ने अपनी बहन निकी बैला को बाहर का रास्ता दिखाया।रोंडा ने ब्री को बाहर किया और फिर शॉट्ज़ी और शेना बैज़लर की एंट्री हुई। रोंडा ने शॉट्ज़ी को बाहर किया और बियांका ने नटालिया को एलिमिनेट कर दिया। शार्लेट ने लीटा और रिया रिप्ली दोनों को बाहर किया। फ्लेयर ने ब्लेयर और बैज़लर दोनों को एलिमिनेट किया। अंत में रोंडा और शार्लेट के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। राउजी ने फ्लेयर को तगड़ी फाइट देकर मुकाबले के बाहर किया और बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने लंबे समय बाद रिटर्न करके बड़ी जीत हासिल की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।