2018 में WWE में आने से पहले रोंडा राउज़ी का UFC में शानदार करियर रहा था और एक इंटरव्यू में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि WWE ज़्यादा चुनौतीपूर्ण और तनाव वाला है। कंपनी छोड़ते समय एंटी WWE कैरेक्टर में रहने वाली रोंडा ने WWE लॉकर रूम को एक बोल्ड मैसेज भी भेजा है।
उनका संदेश ऐसे समय पर आया है जब उनका कंपनी के साथ भविष्य तय नहीं है। शायद यह भी हो सकता है कि रैसलमेनिया 35 में हुआ मुकाबला उनका आखिरी मुकाबला साबित हो जाए। राउज़ी ने UFC की मेगन ओलिवि से बात करते हुए WWE में अपने समय को UFC से कंपेयर किया।
रोंडा राउज़ी ने कई कारणों से WWE को आसान बताया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने WWE में सरल काम किया तो वहीं अन्य सुपरस्टार्स 300 दिन काम और यात्रा करते हैं।
रोंडा ने कहा,"यह अलग तरीके से फिजिकल है, फाइटिंग से तनाव कहीं ज़्यादा है। ट्रेनिंग कैंप, तैयारी में लगने वाले हफ्ते, प्रेस और हर रात इसके बारे में सोचते हुए सोना। यह पूरी तरह से दिमागी है और इसमें ज़्यादा फिजिकल काम नहीं है। फाइट में आपके पास खुद को रिकवर करने का समय होता है लेकिन WWE में समय नहीं मिल पाता क्योंकि यह लगातार चलता रहता है। सभी तनाव में रहते हैं। MMA में हमें जितना आराम मिलता है उतना WWE में नहीं मिलता।"
राउज़ी का यह बयान कंपनी के लिए रामबाण हो सकता है क्योंकि उन्होंने केवल कंपनी की बुराई ही की है। यह काफी अजीब लगता है क्योंकि किसी ने भी राउज़ी द्वारा कंपनी के लिए इस तरह कमेंट की उम्मीद नहीं की थी।
रैसलमेनिया 34 में स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबले के साथ WWE करियर शुरु करने वाली रोंडा राउज़ी ने पूरे रोस्टर पर तबाही मचा रखी थी। रोंडा ने इतना दबदबा बना रखा था कि कोई भी विमेंस सुपरस्टार उन्हें हरा पाने में सक्षम नहीं हो पा रही थी। हालांकि रैसलमेनिया 35 में उनका राज समाप्त हो गया और उसके बाद से ही रोंडा को WWE रिंग में नहीं देखा गया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।