SmackDown: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए एक चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच का ऐलान किया था। इस अहम मुकाबले में रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) की टीम का सामना मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर (Alba Fyre) और आइला डौन (Isla Dawn) से हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Right decision or wrong decision? #SmackDown #WWE117061Right decision or wrong decision? #SmackDown #WWE https://t.co/AomOKqFN63मैच की शुरुआत फायर और बैज़लर ने की और इस दौरान राकेल रॉड्रिगेज़ भी रिंगसाइड पर मौजूद रहीं। मैच की शुरुआत में बेबीफेस टीम ने जल्दी पिन स्कोर करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुईं। एक समय पर रोंडा राउज़ी ने फायर को एंकल लॉक में फंसा लिया था, लेकिन वो किसी तरह बच निकलीं।मैच का अंत तब हुआ जब एक तरफ राउज़ी ने डौन पर खतरनाक तरीके से आर्मबार लगाया। वहीं दूसरी ओर बैज़लर ने फायर पर किरिफुदा क्लच लगाकर उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर किया। इसी के साथ राउज़ी और बैज़लर यूनिफाइड विमेंस WWE टैग टीम चैंपियंस बन गई हैं।WWE SmackDown में Raquel Rodriguez ने रीमैच की मांग की और Liv Morgan ने की धमाकेदार वापसीइस मैच के खत्म होने के बाद रोंडा राउज़ी ने माइक लेकर राकेल रॉड्रिगेज़ से सवाल पूछा कि वो यहां क्या कर रही हैं। इसका जवाब देते हुए रॉड्रिगेज़ ने कहा कि उन्हें रीमैच चाहिए क्योंकि वो कभी चैंपियनशिप हारी ही नहीं थीं। शेना बैज़लर ने उनकी पार्टनर के बारे में पूछा, तभी लिव मॉर्गन ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की।WWE on FOX@WWEonFOXWishing @YaOnlyLivvOnce a speedy recovery! @RaquelWWE #SmackDown3666469Wishing @YaOnlyLivvOnce a speedy recovery! ❤️@RaquelWWE #SmackDown https://t.co/bW3eGZwk1dआपको याद दिला दें कि रॉड्रिगेज़ और मॉर्गन ने अप्रैल में हुए एक Raw एपिसोड में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस को हराकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे। उनके टाइटल रन को जारी रहते कुछ ही हफ्ते पूरे हुए थे, तभी मई महीने के एक SmackDown एपिसोड में लिव मॉर्गन को कंधे की गंभीर चोट का शिकार होना पड़ा।इस चोट के कारण रॉड्रिगेज़ और मॉर्गन को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स छोड़नी पड़ीं। खैर अब उनकी एक टीम के रूप में वापसी हुई है और देखना दिलचस्प होगा कि वो राउज़ी और बैज़लर की हील टीम से कैसे निजात पाएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।