WWE SmackDown में दिग्गजों ने मिलकर फेमस Superstar का किया बुरा हाल, पूर्व चैंपियन से मिली चेतावनी

Ujjaval
WWE SmackDown में राकेल रॉड्रिगेज़ चोटिल हो गईं
WWE SmackDown में राकेल रॉड्रिगेज़ चोटिल हो गईं

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड शानदार रहा। इस एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) में होने वाले मैचों के लिए हाइप बनाई गई। रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शॉट्ज़ी (Shotzi) की दुश्मनी को आगे बढ़ाया गया। शो के दौरान हील सुपरस्टार्स ने राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) को चोटिल करने का प्रयास भी किया।

Ad

WWE SmackDown में रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने मचाया बवाल

WWE ने SmackDown के लिए एक बड़े टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया था। रोंडा राउजी और शेना बैज़लर टीम बनाकर शॉट्ज़ी और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ लड़ने वाली थीं। इस मैच के पहले एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। शॉट्ज़ी और राकेल रॉड्रिगेज़ का इंटरव्यू होने वाला था लेकिन पूर्व UFC स्टार्स ने आकर दोनों पर हमला किया।

Ad

बैज़लर और राउजी ने मुख्य रूप से राकेल को निशाना बनाया। साथ ही उनकी कोहनी और हाथ को चोटिल करने की कोशिश की। रोंडा और शेना ने रिंग में एंट्री की और प्रोमो कट किया। देखकर लग रहा था कि टैग टीम मैच शायद ही देखने को मिलेगा। हालांकि, शॉट्ज़ी ने अकेले एंट्री की और टैग टीम मैच की शुरुआत हुई।

हील स्टार्स ने मैच में डॉमिनेट करते हुए पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन की बुरी हालत की। इसी कारण राकेल ने एंट्री की और मैच को जॉइन किया। राकेल ने चोटिल होने के बावजूद शानदार काम किया लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने उन्हें अपने सबमिशन में जकड़ लिया।

Ad

चोटिल होने के कारण राकेल ज्यादा समय तक सर्वाइव नहीं कर पाईं और उन्होंने टैपआउट कर दिया। इसी कारण उनकी टीम की हार हुई। बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां शॉट्ज़ी, राकेल की चोट से निराश थीं।

उन्होंने रोंडा राउजी को चेतावनी देते हुए नई चैंपियन बनने का दावा किया। साथ ही उन्होंने शेना बैज़लर पर भी निशाना साधा। अब देखना होगा कि Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी का SmackDown विमेंस टाइटल मैच कैसा साबित होता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications