Ronda Rousey: WWE SmackDown में आखिरी हफ्ते रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। बता दें, SummerSlam 2022 में ऑफिशियल पर हमला करने की वजह से रोंडा राउजी को सस्पेंड करते हुए उनपर जुर्माना लगाया था। रोंडा पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद बैग में पैसे लेकर आई थीं और उन्होंने उस पैसे की मदद से खुद पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान किया था। View this post on Instagram Instagram Postअब रोंडा राउजी ने जुर्माने का भुगतान करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए WWE पर निशाना साधा है। रोंडा राउजी ने इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते SmackDown से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सैगमेंट पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-"उन पैसों का सही तरह इस्तेमाल करो WWE - शायद इन पैसों की वजह से बजट कट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुझे कुछ लोग दो ताकि मैं उनका बुरा हाल कर सकूं।बता दें, रोंडा राउजी अभी भी सस्पेंड हैं और यह देखना रोचक होगा कि WWE कब उनपर से सस्पेंशन हटाने का फैसला करती है। WWE SummerSlam में रोंडा राउजी मैच के विवादित अंत की वजह से चैंपियन नहीं बन पाई थीं View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी इस साल SummerSlam में लिव मॉर्गन के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थीं। मैच के विवादित अंत की वजह से रोंडा राउजी इस इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियन बन नहीं पाई थीं। बता दें, मैच के अंतिम पलों में रोंडा राउजी का कंधा जमीन पर था और उन्होंने लिव मॉर्गन को सबमिशन में जकड़ रखा था। वहीं, लिव मॉर्गन उस वक्त रोंडा राउजी को पिन करने के पोजिशन में थीं इसलिए रेफरी ने पिन काउंट करना शुरू कर दिया था। हालांकि, रेफरी के तीन काउंट करने से पहले ही लिव मॉर्गन ने टैप आउट कर दिया था। इस वजह से मैच में रोंडा राउजी की जीत होनी चाहिए थी, हालांकि, रेफरी ने लिव मॉर्गन को मैच का विजेता घोषित करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।