"मेरे द्वारा दिए गए पैसों का सही तरह इस्तेमाल करो WWE" - बजट कट को लेकर बड़े Superstar ने कंपनी पर साधा निशाना 

पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी
पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी

Ronda Rousey: WWE SmackDown में आखिरी हफ्ते रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। बता दें, SummerSlam 2022 में ऑफिशियल पर हमला करने की वजह से रोंडा राउजी को सस्पेंड करते हुए उनपर जुर्माना लगाया था। रोंडा पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद बैग में पैसे लेकर आई थीं और उन्होंने उस पैसे की मदद से खुद पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान किया था।

Ad

अब रोंडा राउजी ने जुर्माने का भुगतान करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए WWE पर निशाना साधा है। रोंडा राउजी ने इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते SmackDown से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सैगमेंट पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-

Ad
"उन पैसों का सही तरह इस्तेमाल करो WWE - शायद इन पैसों की वजह से बजट कट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुझे कुछ लोग दो ताकि मैं उनका बुरा हाल कर सकूं।

बता दें, रोंडा राउजी अभी भी सस्पेंड हैं और यह देखना रोचक होगा कि WWE कब उनपर से सस्पेंशन हटाने का फैसला करती है।

WWE SummerSlam में रोंडा राउजी मैच के विवादित अंत की वजह से चैंपियन नहीं बन पाई थीं

रोंडा राउजी इस साल SummerSlam में लिव मॉर्गन के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थीं। मैच के विवादित अंत की वजह से रोंडा राउजी इस इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियन बन नहीं पाई थीं। बता दें, मैच के अंतिम पलों में रोंडा राउजी का कंधा जमीन पर था और उन्होंने लिव मॉर्गन को सबमिशन में जकड़ रखा था।

Ad

वहीं, लिव मॉर्गन उस वक्त रोंडा राउजी को पिन करने के पोजिशन में थीं इसलिए रेफरी ने पिन काउंट करना शुरू कर दिया था। हालांकि, रेफरी के तीन काउंट करने से पहले ही लिव मॉर्गन ने टैप आउट कर दिया था। इस वजह से मैच में रोंडा राउजी की जीत होनी चाहिए थी, हालांकि, रेफरी ने लिव मॉर्गन को मैच का विजेता घोषित करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications