WWE ने अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव एपिसोड को टेप (रिकॉर्ड) किया। नए साल की वजह से WWE द्वारा पहले ही रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड रिकॉर्ड कर लिए गए हैं, जिन्हें तय समय के अनुसार ही टेलीकास्ट किया जाएगा। ये करने की पीछे की वजह है कि WWE के कर्मचारी और रैसलरों को अपने परिवार के साथ नया साल बिताने का समय मिल जाए।
स्मैकडाउन लाइव टेपिंग के दौरान बताया जा रहा था कि फैटल 5 वे मैच में जीतने वाले रैसलर को रॉयल रंबल में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो, मुस्तफा अली और रैंडी ऑर्टन को एडवर्टाइज़ किया गया था। शो के दौरान समोआ जो ने जैफ हार्डी को हराकर फैटल 4 वे मैच में अपनी जगह पक्की की।
शो के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की और वो WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए हैं। आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज़ से पहले स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी, इस दौरान ब्रायन ने हील टर्न लेते हुए एजे स्टाइल्स को लो ब्लो मारा था। सर्वाइवर सीरीज़ में डेनियल ब्रायन ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक जबरदस्त चैंपियन vs चैंपियन मैच लड़ा था।
साल के आखिरी पीपीवी TLC में एजे स्टाइल्स को डेनियल ब्रायन के खिलाफ रीमैच मिला था, जिसमें डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से WWE टाइटल के लिए ये दुश्मनी शुरु होने वाली है। इस टाइटल मैच के होने का मतलब है कि डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स दोनों ही रैसलर रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उम्मीद है कि इस मैच में ब्रायन की ही जीत होगी।
WWE स्मैकडाउन का ये एपिसोड फैंस भारत में बुधवार सुबह साढ़े 6 बजे से लाइव देख पाएंगे।
Get WWE News in Hindi Here
Published 30 Dec 2018, 18:28 IST