रॉयल रंबल 2020 का पहला मैच रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच हुआ। ये फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच हुआ। रोमन रेंस ने शुरूआत में ही कॉर्बिन के ऊपर हमला कर दिया था। इस मैच के दौरान रोमन रेंस काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। शुरूआत में ही कॉर्बिन ने डीप सिक्स रोमन को लगा दिया था। बैरन कॉर्बिन ने शुरू में ही तीन बार पिन करने की कोशिश की लेकिन रोमन ने हार नहीं मानी। फैंस के बीच जाकर दोनोें के बीच काफी देर फाइट हुई।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स - 26 जनवरी, 2020काफी देर बाद रूड और जिगलर ने इस मैच दखल देकर रोमन रेंस पर हमला कर दिया लेकिन रोमन को बचाने द उसोज आ गए। हालांकि द उसोज को भी मार खानी पड़ी। इसका फायदा रोमन ने उठाया और कॉर्बिन को दो सुपरमैन पंच मार दिए। इस दौरान रोमन ने कॉर्बिन को टॉयलेट में भी बंद कर दिया और उसे पलट दिया। इसके बाद बैरन ने चेयर से रोमन को मारने की कोशिश की। रोमन ने इसके बाद ज्यादा देरी नहीं की। उन्होंने पहले एक सुपरमैन पंच बैरन को दिया और इसके बाद स्पीयर मारकर ये मैच आसानी से जीत लिया।Absolute CHAOS has broken out in this #FallsCountAnywhere Match!#RoyalRumble @WWEUsos @RealRobertRoode @HEELZiggler pic.twitter.com/zKiYGHaMSD— WWE Universe (@WWEUniverse) January 27, 2020🚨 KING @BaronCorbinWWE is IN THERE 🚨#RoyalRumble @WWERomanReigns pic.twitter.com/rOYn9jd7PK— WWE (@WWE) January 27, 2020TURNING POINT for @WWERomanReigns?! #RoyalRumble #FallsCountAnywhere pic.twitter.com/c9xF4R91xv— WWE (@WWE) January 27, 2020BALL GAME.@WWERomanReigns SPEARS King @BaronCorbinWWE on top of the dugout to get the VICTORY! #RoyalRumble pic.twitter.com/1f53FZzkHa— WWE (@WWE) January 27, 2020रोमन रेंस ने ये मैच जीतकर अपना बदला ले लिया है। हालांकि इस मैच में फैंस को उम्मीद थी कि कुछ नया देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। ये रॉयल रंबल का पहला मैच था और रोमन ने जीत के साथ शुरूआत कर दी है। फैंस रोमन रेंस को काफी चीयर कर रहे हैं। रोमन रेंस रंबल मैच का हिस्सा भी है। हालांकि ये मैच आसानी से खत्म हो गया। जिस हिसाब से इस मैच को बिल्ड किया गया था सभी ने सोचा था कि यहां पर कुछ नया देखने को मिलेगा। काफी आसानी से रोमन रेंस ये मैच जीत गए। उनका साथ द उसोज ने भी दिया, दोनों ने रूड और जिगलर को पीटा।