ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल 2020 को जीत लिया है, उन्होंने रोमन रेंस को सबसे आखिरी में एलिमिनेट किया था। इससे पहले उन्होंने ब्रॉक लैसनर को बाहर कर अपनी ताकत का नमूना पेश किया था। रेसलमेनिया में ड्रू बनाम लैसनर मैच होने वाला है। अब मैकइंटायर की बड़ी जीत पर दिग्गज द रॉक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।ये भी पढ़ें-WrestleMania 36 के लिए लगभग बहुत बड़ा प्लान सामने आयाड्रू मैकइंटायर ने 30 मेंस रॉयल रंबल में 16 नंबर पर एंट्री करते हुए ये सफलता हासिल की। ड्रू ने लगभग 35 मिनट तक रिंग में बिताया और 6 सुपरस्टार्स को बाहर किया। .दिग्गज रॉक ने ड्रू मैकइंटायर की फोटो पर इंस्टाग्राम पर संदेश दिया है और कहा है कि वो ड्रू के लिए खुश हैं और उनके बड़े फैन हैं। View this post on Instagram Same. #RoyalRumble @therock @dmcintyrewwe A post shared by WWE (@wwe) on Jan 27, 2020 at 9:00am PSTआपको बता दें कि ड्रू पहले भी WWE का हिस्सा रहे हैं। वो 3MB टीम के साथ आते थे जिसमें जिंदर महल और हीथ स्लेटर उनके पार्टनर थे। WWE को छोड़ने के बाद उन्होंने इंडी सर्किट में काफी मेहनत की। इसके बाद उन्हें NXT शामिल किया जहां उन्होंने चैंपियनशिप जीती और फिर मेन रोस्टर में आए।इस हफ्ते रॉ में मैकइंटायर ने 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को बड़ी आसानी से हरा दिया था। हालांकि मैच के बाद लैसनर ने पीछे से आकर मैकइंटायर को खतरनाक F5 दे दिया था।रेसलमेनिया 36, 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को लाइव आने वाला है। निश्चित ही ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर का मैच देखने लायक होगा। हालांकि कंपनी इस मैच को किस तरह बुक करती है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। इसके अलावा मैकइंटायर अगर लैसनर को हराने में कामयाब होते हैं, तो यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं