1- ड्रू मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग का स्टोरीलाइन समाप्त हो जाना चाहिए
Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना WWE टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। फैंस इस स्टोरीलाइन की वजह से चिंतित हैं क्योंकि गोल्डबर्ग अतीत में कई मौकों पर युवा स्टार्स को हराकर चैंपियन बने थे।
हालांकि, देखा जाए तो गोल्डबर्ग, मैकइंटायर के लिए परफेक्ट प्रतिदंद्वी हैं और अगर मैकइंटायर उन्हें हराने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें काफी मोमेंटम मिलेगा। यही नहीं, इस स्टोरीलाइन को Royal Rumble पीपीवी में ही समाप्त हो जाना चाहिए क्योंकि फैंस की इस स्टोरीलाइन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।
1- Royal Rumble 2021 के बाद भी बिग ई और अपोलो क्रूज का स्टोरीलाइन जारी रहना चाहिए
रोमन रेंस के साथ मीटिंग के बाद ही अपोेलो क्रूज के एटीट्यूड में काफी बदलाव आ चुका है ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble 2021 पीपीवी क्रूज के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। ऐसा लग रहा है इस पीपीवी में क्रूज पूरी तरह हील टर्न लेते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के अपने इरादे जाहिर कर सकते हैं।
क्रूज के हील टर्न लेने के बाद उनके कैरेक्टर को काफी बूस्ट मिलेगा और ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के रूप में उनके लिए बैकअप मौजूद होने की वजह से बिग ई को क्रूज का सामना करने में काफी परेशानी आने वाली है।