3- ओटिस ने Royal Rumble में निराश किया
मेंस Royal Rumble मैच के दौरान ओटिस से काफी साधारण प्रदर्शन देखने को मिला और वह मैच में 20वें नंबर पर एंट्री करने के थोड़े ही देर बाद किंग कॉर्बिन द्वारा एलिमिनेट कर दिए गए। ओटिस को इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ने का कोई मौका नहीं मिला और इस मैच में ओटिस को ख़राब बुकिंग मिलना दुर्भाग्य की बात है।
Royal Rumble 2021 के जरिए WWE के पास ओटिस को तगड़े कम्पटीटर के रूप में बुक करने का मौका था, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि क्रिएटिव टीम ओटिस को भूल चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ओटिस को उनका प्रभाव छोड़ने के लिए इस मैच में थोड़ा समय बिताने देना चाहिए था।
4- ड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble में प्रभावित किया
ड्रू मैैैकइंटायर ने Royal Rumble 2021 के ओपनिंग मैच में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। मैकइंटायर ने इस मैच में गोल्डबर्ग को क्लीन तरीकेे से हराते हुए अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया। वहीं, गोल्डबर्ग ने भी इस मैच में मैकइंटायर को बड़ा सुपरस्टार दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार को हराना कोई आसान काम नही हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि मैकइंटायर के करियर की यह बहुत बड़ी जीत है। यह देखना रोचक होगा कि WrestleMania 37 में Royal Rumble विजेता ऐज, मैकइंटायर को चैलेंज करते हैं या फिर मैकइंटायर का मुकाबला किसी और सुपरस्टार से होता है।