Royal Rumble 2021: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को हराकर WWE चैंपियनशिप डिफेंड की 

गोल्डबर्ग और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
गोल्डबर्ग और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

4- ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania 37 तक चैंपियन बनाए रखने के लिए

अगर ड्रू मैकइंटायर Royal Rumble 2021 पीपीवी में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच हार जाते तो वह शायद ही WrestleMania में जगह बना पाते। वहीं, गोल्डबर्ग को उनके WWE करियर में जिस तरह बुक किया गया है, उन्हें WWE चैंपियनशिप की कोई जरूरत नहीं है।

गोल्डबर्ग अभी भी WrestleMania 37 में मैच का हिस्सा बनकर शो के स्टार पॉवर को बढ़ा सकते हैं। वहीं, मैकइंटायर किसी डिजर्विंग सुपरस्टार के खिलाफ शोज ऑफ शोज में कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

3- Royal Rumble 2021 में गोल्डबर्ग के WWE चैंपियन बनने से फैंस गुस्सा हो जाते

गोल्डबर्ग और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर दोनों ही बेबीफेस सुपरस्टार हैं, हालांकि, Royal Rumble 2021 पीपीवी में हुए WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान फैंस मैकइंटायर को मैच जीतते हुए देखना चाहते थे। इसके साथ ही, फैंस को यह डर था कि कहीं गोल्डबर्ग नए चैंपियन न बन जाए।

यह चीज दर्शाती है कि फैंस गोल्डबर्ग को WWE चैंपियन बनते हुए नहीं देखना चाहते थे और अगर वह इस मैच को जीतकर नए WWE चैंपियन बन जाते तो कंपनी को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ता। शायद यही कारण है कि Royal Rumble पीपीवी में हुए मैच में मैकइंटायर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।

Quick Links