2- रैंडी ऑर्टन Royal Rumble 2021 में इतिहास रच सकते हैं
रैंडी ऑर्टन इस साल Royal Rumble मैच में उतरने की घोषणा कर चुके हैं और अगर वह यह मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो वह स्टोन कोल्ड के 3 Royal Rumble मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। हालांकि, इस साल रैंडी ऑर्टन के लिए यह मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा।
आपको बता दें, रैंडी ऑर्टन के दुश्मन ऐज भी इस मैच में उतरने की घोषणा कर चुके हैं और वह जरूर ऑर्टन को एलिमिनेट करना चाहेंगे। इसके बाद द फीन्ड भी इस मैच के दौरान वापसी करके ऑर्टन से अपना बदला ले सकते हैं और साथ ही, एलेक्सा ब्लिस भी इस मैच में दखल देकर ऑर्टन को एलिमिनेट करा सकती है।
1- ऐज नया Royal Rumble रिकॉर्ड स्थापित करेंगे
Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी करने वाले ऐज इस साल भी Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं और इस साल मैच का हिस्सा बनते ही वह 1990, 2000, 2010 और 2020 के दशक में Royal Rumble मैच में उतरने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे।
हालांकि, ऐज अलग-अलग 4 दशकों में Royal Rumble मैच में कम्पीट करने वाले पहले सुपरस्टार नही हैं बल्कि उनसे पहले शॉन माइकल्स और जिम डग्गन भी यह कारनामा कर चुके हैं और आपको बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स 1980, 1990, 2000, 2010 के दशक में इस मैच में कम्पीट कर चुके हैं।