WWE रॉ (Raw) की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और पॉल हेमन (Paul Heyman) साथ दिखाई दिए। हेमन ने अपने साथी की तारीफ की और फिर ब्रॉक लैसनर ने प्रोमो कट करते हुए अपनी जीत के बारे में बात की। बाद में हेमन ने बताया कि रॉयल रंबल (Royal Rumble) में ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।उन्होंने बताया कि बिग ई, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के बीच मेन इवेंट में मैच होगा। इस मैच में जिस भी सुपरस्टार की जीत होगी, उसे ब्रॉक लैसनर के खिलाफ Royal Rumble में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की।Wrestling Observer@WONF4WBrock Lesnar vs. Bobby Lashley official for WWE Royal Rumble dlvr.it/SGTkPT9:48 AM · Jan 4, 2022325Brock Lesnar vs. Bobby Lashley official for WWE Royal Rumble dlvr.it/SGTkPT https://t.co/vueJxnjT4Lअंत में बॉबी लैश्ले का पलड़ा भारी रहा जहां उन्होंने केविन ओवेंस को पिन करते हुए बड़ा मौका हासिल किया। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि आखिर ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच बुक करने का निर्णय क्यों लिया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Royal Rumble में WWE टाइटल मैच होगा।5- WWE Raw को ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन से रेटिंग्स में फायदा होगा𝐀𝐁𝐇𝐈𝐒𝐇𝐄𝐊 #BEASTSZN@AbhishekPWConfirmed : Bobby Lashley vs Brock Lesnar at #RoyalRumble9:04 AM · Jan 3, 2022777Confirmed : Bobby Lashley vs Brock Lesnar at #RoyalRumble https://t.co/22DcWwz1a0ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच फैंस लंबे समय से मैच देखना चाहते थे। अब दोनों आमने-सामने आ गए हैं और इसी कारण Raw को रेटिंग्स के मामले में जरूर फायदा होगा। पिछले कई महीनों से Raw की व्यूअरशिप लगातार निराशाजनक रही है और WWE कोई सुधार भी नहीं कर पा रहा है। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर को Raw में लाया गया है।उनकी वजह से ढेरों फैंस Raw देखना पसंद करेंगे। WWE ने फैंस की इच्छा जो ध्यान रखते हुए बॉबी और ब्रॉक का मैच तय किया है और इसी कारण अब व्यूअरशिप के मामले में जरूर ही फायदा देखने को मिलेगा। Royal Rumble तक WWE की रेटिंग्स बेहतर हो जाएगी और इससे कंपनी और टीवी नेटवर्क दोनों को फायदा होगा।