4- बॉबी लैश्ले लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इस वजह से उन्हें बड़ा मैच मिला
बॉबी लैश्ले ने 2018 में वापसी की थी लेकिन धीरे-धीरे उनका कद गिरते गया। वो एक साधारण सुपरस्टार बन गए थे और हर कोई इससे निराश था। हालांकि, MVP के साथ आने से उन्हें फायदा मिला। पहले उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में जबरदस्त काम किया और फिर WWE चैंपियन बनकर प्रभावित किया।
चैंपियनशिप हारने के बाद भी बॉबी लैश्ले का कद नहीं गिरा। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से WWE पर उन्हें पुश देने का दबाव था। ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ना किसी भी स्टार के लिए बड़ी बात है। WWE ने यहां साफ तौर पर बॉबी लैश्ले को उनकी मेहनत का फल दिया है।
Edited by Ujjaval Palanpure