WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में 6 मैच हुए। मेन्स और विमेंस Royal Rumble मैचों के अलावा इवेंट में दो प्रमुख चैंपियनशिप मुकाबलों को बुक किया गया था। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला किया। इस मैच के साथ सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस के खिलाफ अपनी जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा।बॉबी लैश्ले ने प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना किया। सालों तक इस ड्रीम मैच का इंतजार करने के बाद बॉबी को खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिला। ऐज और बेथ फीनिक्स ने द मिज एंड मरीस के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर मिक्स्ड मैच में उन्हें हराया। साथ ही ड्रूड्रॉप को बैकी लिंच के खिलाफ अपना पहला टाइटल मैच मिला।यह इवेंट बहुत सरप्राइज से भरा था और फैंस ने कई हॉल ऑफ फेमर्स की रिंग में वापसी भी देखी। आइए नजर डालते हैं उन 5 चीज़ों पर जो इस Royal Rumble 2022 इवेंट में एकदम सही हुई हैं।#5. WWE Royal Rumble में रोमन रेंस ने खुद को डिसक्वालिफाई किया View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस Royal Rumble की शुरुआत में रोमन रेंस के साथ माइंड गेम खेल रहे थे। उन्होंने शील्ड के कपड़े पहन कर शील्ड के थीम सॉन्ग पर एंट्री की। रेंस और रॉलिंस ने मैच में जल्द एक्शन दिखाना शुरू किया जिसमें सैथ ने अपना दबदबा बनाया। रॉलिंस ने रेंस को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया और उनके चेहरे पर एक किक भी जड़ दिया। वह लगभग मैच जीत चुके थे लेकिन रेंस ने किक आउट कर दिया।इसके बाद रेंस ने गुस्से में रॉलिंस को Guillotine लॉक लगाया और रॉलिंस के रोप्स तक पहुँचने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा। रेफरी ने मैच को डिसक्वालिफाई कर रॉलिंस को विजयी घोषित किया गया। हालांकि मैच का अंत DQ के कारण होने से रेंस ने टाइटल को रिटेन कर लिया।रोमन रेंस ने मैच खत्म होते ही सैथ रॉलिंस के ऊपर चेयर से खतरनाक अटैक भी किया और रॉलिंस की हालत काफी बुरी कर दी। रोमन अभी भी रॉलिंस को हरा नहीं पाए हैं और इस हिसाब से दोनों के बीच एक और बड़े मैच की उम्मीद है।