Create

WWE Royal Rumble में Brock Lesnar को मिले बड़े धोखे और Roman Reigns की चीटिंग को लेकर ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवाल

WWE Royal Rumble में ब्रॉक की बड़ी हार हुई
WWE Royal Rumble में ब्रॉक की बड़ी हार हुई

WWE Royal Rumble में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत ने काफी सरप्राइज किया। ब्रॉक ने बॉबी पर F5 लगाया और रेफरी भी इसी वजह से घायल हो गए। ब्रॉक ने पिन किया लेकिन रेफरी मौजूद नहीं थे।

रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस दौरान चौंकाने वाली एंट्री की और आकर ब्रॉक पर स्पीयर लगाया। उन्होंने पॉल हेमन (Paul Heyman) से WWE टाइटल लिया और ब्रॉक पर बेल्ट से हमला किया। रेफरी की रिंग में वापसी हुई और बॉबी लैश्ले ने द बीस्ट को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया। मैच के बाद पॉल हेमन ने सरप्राइज किया और वो रोमन रेंस के साथ बैकस्टेज चले गए।

इस मैच के नतीजे को लेकर फैंस चौंक गए। कई लोगों ने बॉबी लैश्ले को चैंपियन बनने पर बधाई दी वहीं कुछ लोगों ने पॉल हेमन के द बीस्ट को धोखा देने को लेकर प्रतिक्रियाएं दी। इसलिए इस आर्टिकल में हम रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में हुए ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।

WWE Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Bobby Lashley is now a 2-time WWE Champion by pinning Brock Lesnar!!!Wasn’t the finish to a dream match that I expected, but I’ll accept anyway Lashley gets gold around his waist again.#RoyalRumble #WWETitle https://t.co/g2OzjDGwYX

(बॉबी लैश्ले Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर को हराकर दो बार के WWE चैंपियन बन गए हैं। मैंने इस तरह से ड्रीम मैच का अंत नहीं सोचा था लेकिन मैं इसे स्वीकार कर लूंगा क्योंकि बॉबी लैश्ले को फिर चैंपियनशिप मिल गई।)

(मैं बॉबी लैश्ले के लिए काफी ज्यादा खुश हूँ।)

(वाओ, शानदार ट्विस्ट देखने को मिला। बॉबी लैश्ले को बधाई।)

FINALLY!!! An outcome that I DID NOT predict! @fightbobby gets the WIN & the #WWEChampionship! Thx @WWERomanReigns & Advocate @HeymanHustle!#RoyalRumble

(आखिर एक ऐसा नतीजा देखने को मिला जिसकी मैंने प्रेडिक्शन नहीं की थी। बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला। रोमन रेंस और पॉल हेमन को धन्यवाद।)

Paul Heyman turns on Brock Lesnar!!! Bobby Lashley is the NEW WWE CHAMPION.#RoyalRumble

(पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को धोखा दिया!!! बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बन गए।)

Wow...Lesnar was made into a transitional champion!#RoyalRumble

(वाओ, ब्रॉक लैसनर को ट्रांजिशनल चैंपियन बनाया गया था।)

My Tribal Chief giving Bobby his win #RoyalRumble

(मेरे ट्राइबल चीफ ने बॉबी लैश्ले को उनकी जीत दी।)

PAUL HEYMAN JUST STABBED BROCK LESNAR IN THE BACK!#RoyalRumble

(पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को धोखा दिया है।)

OMG @HeymanHustle has always been working with @WWERomanReigns! 😱😱😱 #RoyalRumble

(हे भगवान, पॉल हेमन हमेशा से ही रोमन रेंस के साथ काम कर रहे थे।)

(पॉल हेमन ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को धोखा दिया।)

Damn … Heyman is still the best storyteller in the Business!!! #RoyalRumble

(पॉल हेमन अभी भी इस बिजनेस में सबसे अच्छे स्टोरीटेलर हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment