रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है। रॉयल रंबल साल के 4 बड़े पीपीवी में से एक होता और यहां से रेसलमेनिया की कहानी शुरु हो जीता है। हमेशा से ये ध्यान दिया जाता है कि कौन रॉयल रंबल को जीतकर रेसलमेनिया में टाइटल मैच के लिए जाता है। अस बार की रॉयल रंबल काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि 27 सुपरस्टार्स का नाम पहले ही ऐलान हो चुका है और निगाहें है उन सुपरस्टार्स जो बची 3 जगह को भर दे।
नंबर एक ब्रॉक लैसनर एंट्री करने वाले हैं। वहीं रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, एरिक रोवन, रिकोशे, किंग कॉर्बिन, इलायस, डॉल्फ जिगलर, रूसेव, बडी मर्फी, बॉबी लैश्ले, एलिस्टर ब्लैक, टकर, ओटिस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवेंस, समोआ जो, सैथ रॉलिंस, बिग ई, कोफी किंग्सटन, द मिज, जॉन मॉरिसन, आर ट्रुथ।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble के बाद होने वाली Raw में बड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता है
अब कयास लगाया जा रहा है कि बाकी बचे तीन सुपरस्टार्स में दिग्गज ऐज, लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज और NXT के सुपरस्टार मैट रिडल की धमाकेदार एंट्री हो सकती है। अगर ये नाम पूरी तरह से सही है तो साफ है कि फैंस को झटका लगेगा क्योंकि रॉयल रंबल एक ऐसा पीपीवी है जिसमें फैंस को बड़े सरप्राइज देखने को मिलते है।
Published 25 Jan 2020, 18:10 IST