रॉयल रंबल 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को होने वाली है। ब्रॉक लैसनर पहले एलान कर चुके हैं कि वो पहले नंबर पर एंट्री करेंगे और सभी को एलिमिनेट कर इतिहास बनाएंगे। इस घोषणा के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि कौन नंबर दो पर एंट्री करेगा। अब एक सुपरस्टार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।ये भी पढ़ें:इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर के आने की वजह सामने आईमाना ये जा रहा था कि लैसनर के बाद नंबर दो पर कोई तगड़ा रेसलर एंट्री करेगा लेकिन यहां कहानी उल्टी दिख रही है,क्योंकि ब्रॉक लैसनर का सामना नंबर दो पर कोई नहीं बल्कि नो वे होजे कर सकते हैं। जी हां, नाम सुनकर सभी को झटका जरुर लगेगा लेकिन उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है जबकि WWE ने ऑफिशियली इसपर मुहर नहीं लगाई है। I nominate myself to be entrant #2 in the #RoyalRumble! @WWE— No Way Jose (@WWENoWayJose) January 14, 2020अगर ये बात सही है और नो वे होजे दूसरे नंबर पर एंट्री करेंगे तो एक बात तय है कि लैसनर इस सुपरस्टार की बहुत बुरी पिटाई कर देंगे। चलिए एक नजर डाल लेते हैं उन सुपरस्टार्स पर जो ऑफिशियली रंबल मैच के लिए अपने नाम का ऐलान कर चुके हैं। 30 मैन रॉयल रंबल मैच के लिए अभी के सुपरस्टार्स के नामों की लिस्ट-ब्रॉक लैसनर(नंबर 1 पर एंट्री)-रोमन रेंस-एजे स्टाइल्स-रैंडी ऑर्टन-रे मिस्टीरियोमैकइंटायर-एरिक रोवन-रिकोशे-किंग कॉर्बिन-इलायस-जिगलर-रूसेव-बडी मर्फी-बॉबी लैश्ले-एलिस्टर ब्लैक-टकर-ओटिस