हर साल जनवरी में होने वाले रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में सबसे बड़े आकर्षण का केंद होता है रॉयल रंबल मैच। 30 रैसलर एक-एक कर इस ओवर द टॉप बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लेते हैं। जीतने वाले रैसलर को रैसलमेनिया में WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। अभी तक इस मैच के लिए 10 नाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में कई सारे रैसलरों ने रॉयल रंबल मैच में एंट्री कर अपनी-अपनी दावेदारी पेश की।WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने एलान किया है कि वो रॉयल रंबल मैच में शिरकत करेंगे। इसका साफ मतलब है कि रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में IC चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जैफ हार्डी, समोआ जो और बॉबी लैश्ले ने भी अपने नामों की घोषणा की है।The #RoyalRumble just became painful for 29 other men, @SamoaJoe is officially in! #WWEFayetteville pic.twitter.com/G1reqHsfUc— WWE (@WWE) January 7, 2019BREAKING NEWS: @fightbobby makes it official...he’s entering the #RoyalRumble match! #WWEFortMyers pic.twitter.com/HyjDRvhYkv— WWE (@WWE) January 7, 2019Another HUGE announcement for the #RoyalRumble match as the #LunaticFringe @TheDeanAmbrose has declared he’s IN! #WWEFortMyers pic.twitter.com/mirw9c10qx— WWE (@WWE) January 7, 2019कुछ दिनों पहले ही सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने भी रॉयल रंबल मैच में शामिल होने का एलान किया था। अब तक इस 30 मैन रंबल मैच के लिए ड्रू मैकइंटायर, आर ट्रुथ, जेवियर वुड्स, बिग ई, कोफी किंग्सटन, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, जैफ हार्डी, बॉबी लैश्ले, समोआ जो और डीन एम्ब्रोज़ के नामों की घोषणा हो चुकी है। रंबल मैच के लिए अभी 20 नामों का एलान होना बाकी है। आने वाले दिनों में तकरीबन 15 और नामों से पर्दा उठ सकता है। 5 नाम ऐसे भी हो सकते हैं, जिनके बारे में WWE कोई जानकारी ना दे, क्योंकि सरप्राइज ही रॉयल रंबल की सबसे बड़ी खासियत होते हैं।इस बार के रॉयल रंबल मैच में कुल मिलाकर 30 रैसलर हिस्सा लेंगे। पिछली बार की तरह ही इस बार भी विमेंस रैसलरों के लिए भी रंबल मैच का आयोजन किया जाएगा। दोनों ही रॉयल रंबल मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होगा।रॉयल रंबल 2019 का आयोजन अमेरिका के फीनिक्स शहर के चेज़फील्ड एरीना में 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को किया जाएगा।Get WWE News in Hindi Here