John Cena Favorite Win Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के आयोजन में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं। फैंस की नज़र मुख्य रूप से मेंस और विमेंस डिवीजन के Royal Rumble मैचों पर है। इन मैचों में कई सारे बड़े स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। इसी बीच मेंस Royal Rumble मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है और पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) की यह जीत के साथ किस्मत आखिरकार खुल सकती है। उन्होंने पहले ही रंबल मुकाबले में एंट्री अनाउंस कर दी है।
BetOnline.ag ने अब मेंस Royal Rumble मैच के बेटिंग ऑड्स बताकर नतीजा लीक कर दिया है। उनके अनुसार जॉन सीना -200 अंक के साथ इस मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। दूसरे स्थान पर +175 अंक के साथ सैथ रॉलिंस, वहीं +210 अंकों के साथ सीएम पंक तीसरे नंबर पर मौजूद है। हैरानी वाली बात है कि मेंस Royal Rumble मैच में रोमन रेंस कई लोगों के फेवरेट हैं लेकिन बेटिंग ऑड्स में +300 के साथ चौथे पायदान पर हैं। द रॉक +1200 पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर है।
WWE दिग्गज जॉन सीना की अगर जीत होती है, तो यह शानदार बात होगी। वो सिंगल्स स्टार के रूप में उतना अच्छा काम नहीं कर पा रहे हैं और काफी समय से वो सिंगल्स मैच भी नहीं जीते हैं। अब Royal Rumble मैच वो जीतते हैं, तो वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की बराबरी कर लेंगे। ऑस्टिन ने तीन बार रंबल मैच जीता है और जॉन दो बार पहले जीत चुके हैं। अब तीसरी जीत उन्हें इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करने का चांस देगी।
विमेंस Royal Rumble मैच में किन WWE स्टार की जीत की संभावना सबसे ज्यादा है?
BetOnline.ag ने ही विमेंस Royal Rumble मैच के बेटिंग ऑड्स का भी खुलासा किया है। उनके अनुसार शार्लेट फ्लेयर -200 अंक के साथ जीत दर्ज करने के चांस के मामले में पहले स्थान पर हैं। बियांका ब्लेयर +180 के साथ दूसरे और इयो स्काई +325 ऑड्स के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा चौथे पायदान पर +500 के साथ बैकी लिंच और पांचवें नंबर पर एलेक्सा ब्लिस +1000 अंक के साथ मौजूद है। देखना होगा कि इस मैच का नतीजा किस ओर जाता है।