#4 आर-ट्रुथ ने मैच के दौरान किया लैडर का इस्तेमाल
आर-ट्रुथ अमूमन मजेदार किरदार करते हैं। इसी क्रम में वो रॉयल रंबल मैच के दौरान लैडर निकालकर उसके जरिए एक ब्रीफकेस को हासिल करने की कोशिश करते हुए नजर आए। इस पल की शुरुआत में ही फैंस ये जानते थे कि काफी एंटरटेनिंग होने वाला है क्योंकि ट्रुथ हमेशा ही काफी फनी मोमेंट्स करते हैं। ये पल अब भी रॉयल रंबल के उन यादगार क्षणों में है जिसे आज भी देखकर फैंस अपनी हँसी नहीं रोक पाते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो Royal Rumble से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में देखने को मिल सकती है
#3 रिकिशी का डांस ब्रेक
कार्मेला और आर-ट्रुथ के डांस ब्रेक के बारे में हम सब जानते हैं। 2000 के दौरान रिकिशी एक ग्रुप का हिस्सा थे जिसका नाम 'टू कूल' था और उस साल हुए रॉयल रंबल के दौरान इन्होने अपने ग्रुप के साथ एक डांस किया था जो फैंस को काफी पसंद आया था। ये एक एंटरटेनिंग पल था जिसने सबको काफी अच्छा मोमेंट प्रदान किया था।
Published 25 Jan 2020, 19:40 IST