Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ फर्स्ट टाइम एवर मैच लड़ने के लिए गुंथर उत्साहित नज़र आ रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने इस मैच के होने की उम्मीद जताई है। गुंथर (Gunther) को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में 239 दिन हो गए। उनका ये चैंपियनशिप रन शानदार इस समय चल रहा हैं।
Rob Brown Show पर हाल ही में गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के साथ मैच को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैं ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं। लैसनर मिलियन गाय हैं। मैं हमेशा इस तरह के गाय के साथ मैच लड़ना पसंद करता हूं। मुझे लैसनर के सभी मुकाबले अच्छे लगते हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो काम किया है वो बहुत ही जबरदस्त रहा। मैं हमेशा सोचता हूं कि कोई मेरी तरह रिंग में मेरे साथ काम करे। इसके बाद शायद मेरा काम खत्म हो जाएगा। लैसनर के साथ मैच के बाद ये मैं कह सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले किसी प्वाइंट पर ये मुकाबला जरूर होगा।
Royal Rumble 2023 में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में भी ब्रॉक लैसनर और गुंथर का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान फैंस उत्साहित हो गए थे। फैंस भी अब इन दोनों के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं। इस मैच से गुंथर को बहुत फायदा होगा। उनके करियर की सबसे बड़ी सफलता ये होगी।
WWE Elimination Chamber 2023 में होगा Brock Lesnar का बड़ा मैच?
उम्मीद है कि WWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच होगा। अगले हफ्ते इस मैच का शायद ऑफिशियल ऐलान हो जाएगा। इसके बाद WrestleMania 39 में लैसनर और गुंथर का मुकाबला हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में इस मैच के बारे में कहा भी गया है। कुछ समय पहले गुंथर ने लैसनर के साथ मैच भी टीज किया था। अब देखना होगा कि उनका ये सपना पूरा होता है या नहीं। मेंस रॉयल रंबल मैच में भी उन्होंने इस बार जबरदस्त काम किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।