WWE में जैसा की पहले एलान हो चुका है कि अगले हफ्ते रॉ में लाना और बॉबी लैश्ले शादी करने वाले हैं। इस खबर के बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि लाना के पूर्व पति इस शादी के रंग को कैसे भंग करते हैं।अब रुसेव ने बताया कि उन्हें लाना की शादी से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो सिंगल खुश है।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 23 दिसंबर 2019इस हफ्ते रॉ के दौरान रुसेव से बैकस्टेज पूछा गया कि वो लाना की शादी पर क्या बोलेंगे। जिसके जवाब में रुसेव ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो सिंगल है रेडी टू मिंगल है। रुसेव इस मौके पर काफी खुश दिखे। साफ हो गया है कि रुसेव अब आगे बढ़ चुके हैं और अपने जीवन को खुद के तरीके से जीना चाहते हैं।.@RusevBUL is SINGLE and ready to MINGLE...and couldn't be happier that @LanaWWE & @fightbobby are getting married next Monday on #RAW! pic.twitter.com/ez6kjWcsCu— WWE (@WWE) December 24, 2019कुछ समय से लाना, बॉबी लैश्ले और रुसेव की स्टोरीलाइन चल रही है। जिसको फैंस द्वारा मिलजुला रिएक्शन मिला है। रुसेव ने साफ कर दिया है कि रुसेव डे वापस आ गया है और अब मस्ती करने वाले हैं। खैर, WWE में किसी भी स्टोरीलाइन का अंत समझ पाना मुश्किल है। लेकिन देखना होगा कि अगले हफ्ते लाना-लैश्ले की शादी में रुसेव कुछ धमाका करते हैं या नहीं।