रॉयल रंबल 2020 खत्म हो चुका है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स अब इसपर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं। WWE ने पहले 27 सुपरस्टार्स का ऐलान किया था लेकिन बाद में कुछ रेसलर्स को हटा दिया गया। रुसेव और बॉबी लैश्ले दोनों रंबल मैच का हिस्सा थे लेकिन शुरुतआत में घोषणा की गई कि ये दोनों सुपरस्टार्स पार्किंग एरिया में लड़े हैं जिसके कारण वो रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रॉयल रंबल को इस बार ड्रू मैकइंटायर ने जीता उन्होंने अंतिम में रोमन रेंस को बाहर किया। जबकि ब्रॉक लैसनर को भी एलिमेनट किया।ये भी पढ़ें-दिग्गज ऐज के ऊपर भयानक हमला करने के बाद रैंडी ऑर्टन की पहली प्रतिक्रिया सामने आईरुसेव ने अब बॉबी लैश्ले के उस ट्वीट पर बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो रॉयल रंबल से रुसेव को एलिमिनेट कर रहे हैं और जो बेस्ट पार्ट है। लैश्ले ने अपने ट्वीट में WWE 2K20 की एक क्लिप डाली है जिसमें लैश्ले उन्हें टॉप रोप से एलिमिनेट कर रहे हैं। अब पूर्व यूएस चैंपियन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।All that animation for nothing https://t.co/eJdq2rtoyH— Miro (@RusevBUL) January 28, 2020रुसेव और बैश्ले की कहानी तब सामने आई जब, लाना ने रुसेव की जगह अपना लाइफ पार्टनर बॉबी लैश्ले को चुना। तीनों के बीच लव स्टोरी काफी पसंद आने लगी थी। साल 2019 की आखिरी रॉ में लाना और लैश्ले ने अपनी शादी का आयोजन किया था लेकिन रुसेव और विल मॉर्गन ने पूरी शादी को बर्बाद कर दिया। अब लैश्ले और रुसेव की स्टोरी बढ़ रही है जबकि लिव मॉर्गन और लाना भी लड़ती हुई दिखी दी।रॉयल रंबल में रुसेव और लैश्ले का ना होना काफी हैरान करने देने वाली बात थी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इन दोनों सुपरस्टार्स की कहानी किस तरह आगे जाती है और कैसे इतका अंत होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं