डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ सुपरस्टार रूसेव की इस समय कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन चल रही है। वो अपनी रियल लाइफ पत्नी लाना और बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है। फैंस को ये स्टोरीलाइन बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। लेकिन WWE इस स्टोरीलाइन को आगे भी चलाना चाहता है।सोशल मीडिया पर फैंस इस स्टोरीलाइन को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग कंपनी को भी बुरा कह रहे हेैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस बात को लेकर अपनी बात रखी। जहां उन्होंने रूसेव के द्वारा नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की बात भी कही। इस रॉ सुपरस्टार ने इसका जवाब दिया।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन की आंखों से असली में छलके आंसूWWE have their stars on 5 year deals, and you just don't see how any of these guys are going to reach their potential. Rusev made a huge mistake re-signing. Thing is, outside of WWE, AEW is a new company and NJPW are growing here, but I can't see anyone making the waves WCW did.— Lee Shellum (@Shellum_Lee) November 17, 2019रूसेव ने अपने कॉन्ट्रैक्ट बारे में भी कहा कि उन्होंने कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। Who said I’ve re signed !?!? https://t.co/on23dYI6O0— Rusev (@RusevBUL) November 17, 2019अभी बहुत रिपोर्ट में ये बात कही गई थी कि रूसेव ने WWE के साथ नई डील साइन की है। AEW में जाने की खबरों ने अभी जोर पकड़ा हुआ था। हालांकि ऐसा कुछ है नहीं। डेव मैल्टजर ने भी बहुत पहले कहा था कि रूसेव अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं है। लैश्ले, लाना और रूसेव के बीच जो इस समय स्टोरीलाइन चल रही है वो अभी आगे भी चलते रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल रॉयल रंबल तक ये चलेगी। आगे किसी को पता नहीं है कि इस स्टोरीलाइन में क्या होगा। फैंस इसे लेकर काफी भड़के हुए है। स्टारकेड इवेंट में इन दोनों के बीच मुकाबला भी होने वाला है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं