Rusev Sends Message After Return WWE: WWE में रुसेव (Rusev) की वापसी हो गई है और फैंस उन्हें लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। रुसेव ने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद Raw के एपिसोड में अपनी वापसी की। इसी बीच उन्होंने काफी बवाल मचाया और अब उन्होंने वापसी को लेकर बहुत बड़ी बात बोली।
Raw में खतरनाक स्टार रुसेव ने अचानक रिंग में आकर ओटिस और अकीरा टोज़ावा का हाल बेहाल कर दिया। अंत में ओटिस पर रुसेव ने अपना सबमिशन मूव लगाया, जिसके चलते वो बेसुध हो गए। रुसेव ने धमाकेदार वापसी करने के बाद बैकस्टेज कदम रखा। इसी बीच उन्होंने शानदार प्रोमो कट करते हुए रिटर्न के बारे में बात की। WWE ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा,
"काफी लंबा समय हो गया है। 5 साल हो गए और आखिर रुसेव वहां वापस आ गए हैं, जहां रहने के वो हकदार हैं। इस बार मैं वो चीज हासिल करूंगा, जो मेरी हैं। मैं सबकुछ हासिल करूंगा।"
आप नीचे रुसेव का यह खास वीडियो देख सकते हैं:
WWE में वापसी के बाद पूर्व AEW स्टार रुसेव का पहला मैच किससे हो सकता है?
रुसेव को WWE ने उनकी वापसी पर बेहद ताकतवर दिखाया। रुसेव ने अल्फा अकादमी को निशाना बनाया है और इसी वजह से अब उनके साथ बुल्गेरियन ब्रूट की दुश्मनी शुरू हो सकती है। अल्फा अकादमी के ओटिस काफी ताकतवर स्टार हैं और रुसेव भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से WWE इन दोनों स्टार्स के बीच आने वाले Raw के किसी एपिसोड में मैच बुक कर सकता है।
कंपनी चाहे, तो रुसेव और ओटिस के मैच को Backlash 2025 इवेंट के लिए बचाकर भी रख सकती है। ऐसी स्थिति में पूर्व AEW स्टार का ओटिस से पहले उनके पार्टनर अकीरा टोज़ावा से मैच देखने को मिल सकता है। रुसेव का AEW रन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन अब वो WWE में आकर अपनी अलग तरह से छाप छोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। देखना होगा कि WWE में उनका यह रन कैसा रहता है और इस बार वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल होते हैं, या नहीं।