WWE यूनिवर्स, आलचकों और जानकारों के लिए रोमन रेंस बात करने का एक हॉट टॉपिक रहा है। कोई कहता है कि रोमन रेंस को हील बन जाना चाहिए, तो कोई उनके किरदार में बदलाव की बात करता है। अब इस चर्चा में एक और नाम जुड़ गया है, और वो नाम WWE के पूर्व विवादित सुपरस्टार रायबैक का है। रायबैक ने अपने पोडकास्ट Conversation with the Big Guy में रोमन रेंस के बारे में बात की। रायबैक चाहते हैं कि रोमन रेंस हील बन जाएं। द बिग डॉग को लोगों द्वारा लगातार बू किया जाने की बात पर भी रायबैक ने प्रतिक्रिया दी। "लोग ये बात भूल जाते हैं कि रोमन रेंस को लोग चीयर किया करते थे। फैंस को लगा कि रोमन रेंस को जॉन सीना की तरह ही पुश दिया जाना है, तो लोग रोमन रेंस के खिलाफ हो गए। जब किसी को इस तरह का पुश दिया जाता है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि कुछ लोग आपके खिलाफ हो ही जाएंगे। भले ही रोमन रेंस कुछ लोग बू करते हैं, लेकिन उनको पसंद करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। रोमन रेंस जहां भी जाते हैं, उन्हें अच्छा सपोर्ट मिलता है और वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं।" WWE के कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि रोमन रेंस को हील बन जाना चाहिए। लेकिन आप कुछ भी सोचें या कहें, हील बनना या ना बनना विंस मैकमैहन का फैसला है। वो जैसा चाहेंगे रोमन रेंस वैसा ही किरदार निभाएंगे। रोमन के हील टर्न के बारे में रायबैक का मानना है कि हील बनने उनके किरदार को खुद-ब-खुद निखार देगा। रायबैक का कहना है कि फैंस को रोमन रेंस से नफरत नहीं करनी चाहिए, क्योंकि असल जिंदगी में रोमन बहुत ही अच्छे इंसान हैं। रायबैक ने कहा कि जो लोग रैसलरों से नफरत करते हैं, वो अपनी जिंदगी में खुश नहीं हैं, इसलिए ऐसे काम करते हैं। आपको बता दें कि रायबैक वही रैसलर हैं, जिन्हें भारत और भारतीय रैसलिंग मार्केट को लेकर भद्दे कमेंट किए थे। उन्होंने कहा था कि भारत एक अजीबोगरीब जगह है और वहां के हालात बुरे हैं।