WWE WrestleMania 41 में कौन होगा Roman Reigns का प्रतिद्वंदी? हुई बड़ी भविष्यवाणी

WWE
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns WrestleMania 41 Opponent Prediction: WWE WrestleMania 41 की सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है। कंपनी ने संकेत दे दिए हैं कि अगले साल मेगा इवेंट में बड़े मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे। हर बार की तरह रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच पर सभी की नज़रें रहेंगे। WWE पैनलिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने अब बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगले साल मेनिया में रोमन का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हो सकता है। रॉबर्ट्स ने अभी से बड़ी भविष्यवाणी असली ट्राइबल चीफ को लेकर कर दी है।

SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। अंत में रोमन ने कहा कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। उनकी ये बात सुनकर जरूर सभी को हैरानी हुई होगी। फैंस उम्मीद करने लग गए है कि अब रेंस और रोड्स के बीच बहुत जल्द धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। कंपनी हर हफ्ते इनकी स्टोरी को नया मोड़ देने से पीछे नहीं हट रही है।

एक अच्छी चीज बात ये है कि SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का जो प्रोमो सैगमेंट था वो बहुत ही जबरदस्त रहा। फैंस इसे हमेशा याद रखेंगे। रोमन ने क्लियर कर दिया है कि वो अपना गोल्ड वापस चाहते हैं। NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर सैम रॉबर्ट्स ने कहा कि अगले साल मेनिया में भी कोडी और रोमन का मैच देखने को मिल सकता है। रॉबर्ट्स के अनुसार,

पहली बार हमारे पास WWE में दो टॉप टैलेंट्स के बीच दुश्मनी (कोडी रोड्स और रोमन रेंस) हुई है, जो तीन लगातार WrestleMania का मेन इवेंट कर सकते हैं। साथ ही साथ ऐसा पहली बार हो सकता है।

youtube-cover

WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस ने की थी शानदार वापसी

सैम रॉबर्ट्स ने कह दिया है कि WWE ने कोडी और रोमन के बीच WrestleMania 41 में मैच का प्लान लगभग बना लिया है। आपको बता दें WrestleMania 39 और 40 में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। इस साल मेनिया में कोडी ने रोमन के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। हार के बाद रेंस ब्रेक पर चले गए थे। SummerSlam 2024 में रोमन ने शानदार वापसी कर सोलो सिकोआ के ऊपर अटैक किया था। मौजूदा समय में ब्लडलाइन के साथ उनकी राइवलरी शानदार चल रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now