Sami Zayn: WWE Elimination Chamber 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच धमाकेदार टाइटल मैच हुआ। सैमी की इस मैच में हार हुई। हालांकि उन्होंने रेंस को हराने की पूरी कोशिश की। खैर हार के बावजूद भी सैमी ने इतिहास रच दिया हैं।
कनाडा में सैमी ज़ेन का स्वागत फैंस ने जबरदस्त अंदाज में किया। रोमन के साथ मैच शुरू होने से पहले सैमी को क्राउड ने कुछ मिनट तक शानदार ओवेशन दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए ज़ेन ने कहा,
मुझे लगता है कि हम स्टोरी से आगे बढ़ गए है, और अभी यहां काम खत्म नहीं हुआ है, कुछ यादगार सैगमेंट हुए, टीवी सैगमेंट, इन्हें फैंस अगले पांच से दस साल तक याद रखेंगे। मुझे उम्मीद है कि मॉन्ट्रियल ओवेशन इसमें से एक रहा क्योंकि आप हर दिन ऐसा नजारा नहीं देखते हैं। शायद किसी ने टाइम देखा होगा, करीब 5 मिनट 22 सेकेंड तक फैंस ने मेरा स्वागत किया। कहा जाए तो मैंने इतिहास रच दिया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। बेल सेंटर के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सबसे ज्यादा समय तक फैंस ने मेरा स्वागत कर इतिहास रच दिया।
WWE दिग्गज Roman Reigns को पड़ा जबरदस्त स्टनर
Elimination Chamber में हुआ ये मैच बहुत ही शानदार रहा। फैंस का जबरदस्त समर्थन सैमी ज़ेन को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को हराने की पूरी कोशिश की। मैच में जिमी उसो और जे उसो भी नज़र आए। हालांकि जे ने इस बार भी रेंस का साथ नहीं दिया।
मैच खत्म होने के बाद केविन ओवेंस ने भी वापसी की। उन्होंने रोमन, जिमी और पॉल हेमन को जबरदस्त स्टनर दिया। सैमी ज़ेन भी केविन को देखकर भावुक हो गए थे। शो का समापन सैमी ने रेंस को हैलुवा किक मारकर किया। इसके बाद भी फैंस ने सैमी को जमकर चीयर किया। अब देखना होगा कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या कुछ नया देखने को मिलेगा। जे उसो के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कई चीजें क्लियर हो जाएंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।