WWE स्मैकडाउन में इस सयम सैमी जेन का जलवा कर रहे हैं। हर हफ्ते WWE शोज में अच्छे मैच सैमी जेन देते हैं। पिछले हफ्ते भी उनका मैच डेनियल ब्रायन के साथ हुआ था और ये शानदार मैच रहा था। सैमी जेन ने ट्विटर पर डेेनियल ब्रायन की रेसलिंग क्षमता को लेकर ट्वीट किया है। सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को बेस्ट इन रिंग परफॉर्मर इस जनरेशन का बताया है। साथ ही ये भी बताया कि इसके बावजूद जीत उनकी हुई है। As much as I run my mouth, it is always an absolute privilege to be able to get in the ring with Daniel Bryan. You never know if or when it might happen again. He is, in my opinion, the best in ring performer of our generation.Still it should be noted, I won the match. https://t.co/A5WqHfy9lF— Sami Zayn (@SamiZayn) November 28, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढWWE सुपरस्टार ने कही बड़ी बातWWE के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सैमी जेन ने बिग ई के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जताई। डेनियल ब्रायन के खिलाफ जीत के बाद बिग ई और सैमी जेन के बीच बात हुई थी। सैमी जेन ने यहां मजाक उड़ाया था। Throw whatever obstacles you want in @SamiZayn's way, it will NOT stop the "truth" from being disseminated! #SmackDown #ICTitle pic.twitter.com/k0DiZpBSmD— WWE Network (@WWENetwork) November 28, 2020सैमी जेन को पिछले कुछ समय से WWE ने टारगेट किया है। लगातार उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल छीनने की कोशिश हो रही है लेकिन अभी तक सफल कोई नहीं हो पाया है। सैमी जेन के लिए ये साल अभी तक अच्छा साबित हुआ है। बीच में कोरोनाकाल के दौरान वो नहीं थे तो उनसे टाइटल छीन लिया गया था लेकिन वापसी के बाद फिर वो चैंपियन बन गए। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़स्मैकडाउन में सैमी जेन के ऊपर सभी की नजरें रहती हैं। पूरे एपिसोड में कुछ ना कुछ नया सैमी जेन करते रहते हैं। और जब रिंग में परफॉर्म की बात आती है तो फिर एक अच्छा मैच भी वो देते हैं। पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन के साथ उनका मैच उस एपिसोड का सबसे शानदार मैच रहा था। सभी ने इसकी तारीफ की थी। हालांकि काउंटआउट के जरिए सैमी जेन को जीत हासिल की थी। बैकस्टेज में डेनियल ब्रायन के ऊपर जे उसो ने हमला कर दिया था। फिलहाल सैमी जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। अब उन्हें एक अच्छे प्रतिद्वंदी की तलाश है। जिस तरह का सैगमेंट पिछले हफ्ते हुआ था। इससे लगता है कि बिग ई उनके अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। बिग ई और सैमी जेन के बीच मुकाबला भी जबरदस्त होगा।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा किया