WWE में किसके हाथों Roman Reigns की बादशाहत का होना चाहिए अंत, पूर्व चैंपियन ने Superstar का नाम बताते हुए चौंकाया

roman reigns la knight sami zayn
पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी की थी, जहां उन्होंने WWE में अपने ऐतिहासिक टाइटल रन का जिक्र भी किया। हाल ही में हुए WWE SuperShow में ट्राइबल चीफ ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था। वहीं मैच के बाद भी रोमन ने ज़ेन पर अटैक करना जारी रखा था, लेकिन एलए नाइट (LA Knight) ने ज़ेन के बचाव में एंट्री लेकर फैंस का दिल जीता था।

Ad

सैमी ज़ेन ने उसके बाद नाइट को रिंग में बुलाकर उनके लिए दिल छू लेने वाला प्रोमो कट किया था। जेन ने नाइट की तारीफ की है और ये भी कहा कि उन्हीं के हाथों Roman Reigns के टाइटल रन का अंत होना चाहिए। ज़ेन ने अपने प्रोमो में कहा:

"मुझमें और एलए नाइट में काफी समानताएं हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि नाइट की फ़िजिक मुझसे बेहतर है, लेकिन हमारे बीच काफी चीज़ें समान हैं। मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में 20 साल लगे हैं और अब जाकर लोगों ने मुझे चीयर करना शुरू किया है। अब लोग मुझे रोमन रेंस के खिलाफ वन-ऑन-वन मुकाबले में देखने के इच्छुक हैं और आपको भी यहां तक पहुंचने में 20 सालों का सफर तय करना पड़ा है।"
Ad

सैमी ज़ेन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मैं सम्मानपूर्वक कह रहा हूं कि आप इस खास लम्हे का हिस्सा बनना डिज़र्व करते हैं। मैं भी काफी समय से ऐसा करने की कोशिश करता रहा हूं, लेकिन सच कहूं तो आपके हाथों ऐसा होना चाहिए। आप रोमन रेंस की ऐतिहासिक स्ट्रीक को खत्म करके ही दम लीजिएगा।"

youtube-cover
Ad

WWE में Kevin Owens और Sami Zayn को अलग क्यों किया गया?

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ट्रिपल एच ने एक तरफ एडम पीयर्स को Raw और निक एल्डिस को ब्लू ब्रांड का जनरल मैनेजर नियुक्त किया था। चूंकि कुछ समय पहले जे उसो को रेड ब्रांड में भेजा गया था, इसलिए केविन ओवेंस के रूप में एक Raw सुपरस्टार को अब SmackDown में भेज दिया गया है।

एक बैकस्टेज इंटरव्यू में निक एल्डिस ने खुलासा किया था कि अभी तक सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम अच्छा कर रही थी, लेकिन उनके अनुसार ओवेंस अब दोबारा सिंगल्स रेसलर के रूप में सफलता प्राप्त करने को तैयार हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications