WWE Crown Jewel में पूर्व चैंपियन करेगा Roman Reigns-The Usos की मदद, हुआ बड़ा खुलासा

WWE
WWE Crown Jewel 2024 में होगा बड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Crown Jewel Six Man Tag Team Match: 2 नवंबर को सऊदी अरब में WWE Crown Jewel 2024 का आयोजन होगा। कंपनी द्वारा शो के लिए अभी तक 7 मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। ट्रिपल एच और उनकी टीम आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट को हिट बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। रोमन रेंस (Roman Reigns), जे उसो और जिमी उसो सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन का सामना करने वाले हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में द उसोज़ का रीयूनियन देखने को मिला था। खैर अब सैमी ज़ेन को लेकर भी रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है।

Ad

Raw में इस हफ्ते जे उसो और जिमी उसो के बैकस्टेज कुछ खास सैगमेंट देखने को मिले। शुरूआत में 40 साल के सैमी ज़ेन और द उसोज़ की मुलाकात भी हुई। ज़ेन ने जे को ब्लडलाइन से दूर रहने के लिए कहा। जे ने कहा कि वो परिवार का हिस्सा नहीं है तो इस चीज को नहीं समझ पाएंगे। बाद में जिमी ने जे को दिखाया कि सोलो सिकोआ से सैमी बात कर रहे थे। अब कहानी का ये हिस्सा काफी मजेदार हो गया है। इसका असर Crown Jewel 2024 में देखने को मिल सकता है।

WRKD Wrestling की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमी ज़ेन Crown Jewel में द ब्लडलाइन की सहायता के लिए आ सकते हैं। हालांकि, ये क्लियर नहीं है कि वो ब्लडलाइन के कौन से संस्करण की मदद करेंगे। रिपोर्ट में कही गई बात से ये पता चलता है कि वो शायद रोमन रेंस और द उसोज़ की साइड लेंगे। ऐसा हुआ तो फिर फैंस का उत्साह बढ़ जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार,

सऊदी अरब में सैमी ज़ेन का स्वागत हमेशा बड़े पैमाने पर हुआ है। जब वो ब्लडलाइन की मदद के लिए आएंगे तो उससे कम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
Ad

क्या WWE Survivor Series 2024 में होगा बड़ा मुकाबला?

ब्लडलाइन की स्टोरी में हर हफ्ते कोई ना कोई नया मोड़ आ रहा है। देखना होगा कि Crown Jewel के बाद इस कहानी को WWE द्वारा किस अंदाज में आगे बढ़ाया जाएगा। सैमी ज़ेन भी स्टोरीलाइन में शामिल हो गए हैं। यहां से अब Survivor Series 2024 में खतरनाक वॉरगेम्स मैच होना प्रतीत होता है। फिलहाल नज़रें इस पर भी रहेंगी कि सऊदी अरब में सैमी कोई बड़ा कारनामा करेंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications