Stars Shouldn't Win Royal Rumble: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble धीरे-धीरे काफी करीब आ चुका है। इस इवेंट के आयोजन में अब 2 दिन से भी कम समय रह गया है। इस साल शो में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच समेत कुल 4 मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। 2025 में कई सुपरस्टार्स Royal Rumble विजेता बनने के दावेदार के रूप में सामने आए हैं लेकिन इनमें से कुछ फिलहाल यह मुकाबला जीतना डिजर्व नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी 2025 Royal Rumble मैच में बिल्कुल जीत नहीं होनी चाहिए।
2- WWE सुपरस्टार नाया जैक्स को नहीं जीतना चाहिए 2025 विमेंस Royal Rumble मैच
नाया जैक्स मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। नाया को कंपनी में वापसी के बाद से ही काफी अच्छी बुकिंग दी गई है और वो कुछ वक्त पहले तक चैंपियन भी हुआ करती थीं। यही कारण है कि जैक्स के 2025 विमेंस Royal Rumble विजेता बनने की संभावना बनी हुई है।
हालांकि, यह नाया जैक्स को इस मुकाबले का विजेता बनाने का सही समय नहीं है। देखा जाए तो लिव मॉर्गन, इयो स्काई जैसी कई सुपरस्टार्स नाया से ज्यादा Royal Rumble मैच जीतना डिजर्व करती हैं। वैसे भी, फैंस नाया को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और वो उन्हें यह मुकाबला जीतते हुए शायद ही देखना चाहेंगे।
2- WWE सुपरस्टार लोगन पॉल को नहीं जीतना चाहिए 2025 मेंस Royal Rumble मैच
लोगन पॉल की Raw के आखिरी एपिसोड में वापसी हुई थी। लोगन ने वापसी के बाद Royal Rumble मैच में शामिल होने का ऐलान करते हुए इसे जीतने का दावा किया था। बता दें, पॉल का WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाने का प्लान है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि लोगन पॉल बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। हालांकि, अभी लोगन को रेसलर के रूप में लंबा सफर तय करना है और वो फिलहाल यह मुकाबला जीतने के काबिल नहीं हुए हैं। इसके बावजूद अगर कंपनी पॉल को Royal Rumble विजेता बना देती है तो फैंस का कंपनी पर गुस्सा फूट सकता है।
1- WWE सुपरस्टार बेली को किसी भी हाल में नहीं बनना चाहिए 2025 विमेंस Royal Rumble विजेता
बेली WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोल मॉडल भी इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर चुकी हैं। बेली के पास Royal Rumble मैच जीतने का अनुभव है और वो इसका फायदा उठाकर एक बार फिर विजेता बनने की कोशिश कर सकती हैं।
हालांकि, रोल मॉडल ने पिछले साल ही यह मुकाबला जीता था। यही कारण है कि बेली को लगातार दूसरे साल विमेंस Royal Rumble विजेता बनाना बहुत बड़ी गलती होगी। बता दें, पूर्व डैमेज कंट्रोल मेंबर पिछले साल ना केवल Royal Rumble विजेता बनी थीं बल्कि वो WrestleMania में इयो स्काई को हराकर विमेंस चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थीं।
1- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को नहीं बनना चाहिए 2025 Royal Rumble विजेता
सैमी ज़ेन का ब्लडलाइन मेंबर बनने के बाद से ही कंपनी में कद बढ़ चुका है। बता दें, सैमी ने पिछले साल WrestleMania में गुंथर के मेन रोस्टर में पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत करते हुए आईसी चैंपियनशिप जीत ली थी। देखा जाए तो ज़ेन एक अंडरडॉग सुपरस्टार हैं लेकिन वो Royal Rumble मैच जीतने की क्षमता रखते हैं।
वैसे भी, उनका WWE में उनका दोनों वर्ल्ड चैंपियंस गुंथर और कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच टीज़ किया जा चुका है। हालांकि, सैमी ज़ेन के Royal Rumble विजेता बनने पर WrestleMania के वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन पर काफी असर पड़ेगा। संभव है कि सैमी के Royal Rumble विजेता बनने पर रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक सकते हैं। यह बिल्कुल भी सही चीज़ नहीं रहेगी।