Royal Rumble 2025 Predictions: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब एक हफ्ते से कम समय रह गया है। इस शो का आयोजन 1 फरवरी 2025 (भारत में 2) को होने वाला है। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा दो अन्य चैंपियनशिप मैच भी बुक किए गए हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि मैचों का नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2025 में होने वाले मैचों और उनके संभावित नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- Royal Rumble 2025 में DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)
DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच पिछले काफी समय से स्टोरी चल रही है। दोनों ने टैग टीम डिवीजन को आगे लाने में काफी मेहनत की है। DIY ने चीटिंग से MCMG को हराकर टैग टीम टाइटल जीते थे। अब उन्हें WWE Royal Rumble 2025 में चैंपियनशिप को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में दांव पर लगाना है।
यह मुकाबला रोचक साबित हो सकता है और तगड़े मूव्स देखने को मिल सकते हैं। DIY को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। उनके पास प्रिटी डेडली का साथ भी है। इसी वजह से मैच में किसी तरह से प्रिटी डेडली दखल देकर DIY को जीत दिलाने में अहम किरदार निभा सकता है। इससे स्टोरी रोचक हो जाएगी।
संभावित नतीजा: DIY चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं
- Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक साबित हुई है। दोनों के बीच अब लैडर मुकाबला देखने को मिलने वाला है। कोडी और केविन इस मुकाबले में एक-दूसरे की हालत खराब कर सकते हैं और जीत की पूरी कोशिश कर सकते हैं। मैच में केविन पर सभी की नज़र होगी।
कोडी रोड्स जीत दर्ज करने और टाइटल रिटेन रखने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। मैच में रैंडी ऑर्टन की वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। वो आकर केविन से खुद पर हुए हमले का बदला ले सकते हैं। इसी का फायदा उठाकर रोड्स जीत सकते हैं और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रख सकते हैं।
संभावित नतीजा: कोडी रोड्स चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं
- 2025 का विमेंस Royal Rumble मैच
पिछले साल का विमेंस Royal Rumble मैच ऐतिहासिक रहा था और उसे अब तक का सबसे अच्छा मुकाबला माना जाता है। इसी वजह से अब WWE पर 2025 के विमेंस रंबल मुकाबले को ज्यादा बेहतर बनाने का दबाव होगा। इस मैच के लिए बियांका ब्लेयर, नाया जैक्स, लिव मॉर्गन, नेओमी, बेली, राकेल रॉड्रिगेज़ और शार्लेट फ्लेयर की एंट्री का ऐलान हो गया है।
विमेंस WWE Royal Rumble में कुछ दिग्गज जैसे निकी बैला, एजे ली, बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस की वापसी के अनुमान लगाए जा रहे हैं। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर को मुकाबले की संभावित विजेता माना जा रहा है। वो अपने करियर में दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए धमाल कर सकती हैं।
संभावित नतीजा: शार्लेट फ्लेयर की जीत हो सकती है
- 2025 का मेंस WWE Royal Rumble मैच
मेंस WWE Royal Rumble मैच को लेकर बहुत ज्यादा हाइप बनी हुई है। इसका बड़ा कारण यह है कि कई सारे बड़े सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। मैच में सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, रोमन रेंस, जे उसो, एलए नाइट, शिंस्के नाकामुरा, रे मिस्टीरियो और सैमी ज़ेन की एंट्री ऑफिशियल है।
यह मैच काफी धमाकेदार रह सकता है और कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। मेंस Royal Rumble मैच में तगड़ी स्टार पावर है और इसी वजह से एक को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, सीएम पंक, जॉन सीना और रोमन रेंस में से किसी एक की जीत हो सकती है। दोनों में से अगर किसी एक को चुनना हो, तो पंक ज्यादा हकदार हैं, क्योंकि वो कभी इस तरह का मुकाबला नहीं जीते हैं। इसी वजह से वो इतिहास रच सकते हैं।
संभावित नतीजा: सीएम पंक की जीत हो सकती है